इजराइल दूतावास के बाहर शूटर ने बरसाईं गोलियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 5, 2024

इजराइल दूतावास के बाहर शूटर ने बरसाईं गोलियां


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- म्यूनिख शहर में इजरायली दूतावास के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब एक शूटर की तरफ से फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए।

इसका एक वीडिय़ो भी जारी किया गया है। जिसमें कई गोलियों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। इस घटना के बाद दर्जनों पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस के अनुसार, अधिकारियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति पर गोली चलाई, जो घायल हो गया और फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। म्यूनिख पुलिस ने एक्स पर लिखा कि इस समय ब्रिएनरस्ट्रैस और कैरोलिनप्लात्ज के क्षेत्र में एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। हमारे पास कई आपातकालीन कर्मचारी हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जितना संभव हो सके इस क्षेत्र से बचें। इस ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जा रही है।

इजरायली मीडिया ने गुरुवार को बताया कि म्यूनिख में इजरायली वाणिज्य दूतावास के पास गोलीबारी की घटना हुई। बवेरिया की राजधानी म्यूनिख में इजरायली वाणिज्य दूतावास के पास बार-बार गोलीबारी की तेज आवाज के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। विदेश मंत्रालय के कार्यालय ने बताया कि वाणिज्य दूतावास का कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है। हमलावर को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया है, जो स्थिति को संभाल रहे हैं।

Post Top Ad