डीडीए के द्वारका हाउसिंग स्‍कीम के फ्लैटों की कल से ई-नीलामी, क्या टाइमिंग-कितनी कीमत? - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 23, 2024

डीडीए के द्वारका हाउसिंग स्‍कीम के फ्लैटों की कल से ई-नीलामी, क्या टाइमिंग-कितनी कीमत?


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया
डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की ओर से द्वारका आवासीय योजना के 173 आरामदायक फ्लैटों के लिए आज से ई-नीलामी शुरू होगी। डीडीए की वेबसाइट में यह प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले डीडीए ने शनिवार से सोमवार तक, तीन दिनों के लिए लोगों के लिए ऑनलाइन माध्यम से बोली लगाने का अभ्यास भी शुरू किया था। डीडीए के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार से गुरुवार तक द्वारका आवासीय योजना में शामिल एमआईजी, एचआईजी, सुपर एचआईजी और पेंटहाउस के लिए फ्लैट खरीदार बोली लगा सकेंगे।

किन जगहों पर फ्लैट, कितनी कीमत? - द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 1 पेंटाउहस है। इसकी कीमत 5.19 करोड़ रुपये है।

- द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 4 सुपर एचआईजी फ्लैट के लिए 2.59 करोड़ रुपये कीमत है।

- द्वारका सेक्टर-19बी फेज-2 में 21 एचआईजी फ्लैट के लिए 2.10 करोड़ रुपये से 2.28 करोड़ रुपये तक कीमत है।

- द्वारका सेक्टर-14 फेज-2 में 98 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.28 करोड़ रुपये से 1.47 करोड़ रुपये है।

- द्वारका सेक्टर-16बी पॉकेट-2 में 14 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.29 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये है।

- द्वारका सेक्टर-19बी में पॉकेट 3 में 35 एमआईजी फ्लैटों की कीमत 1.31 करोड़ रुपये से 1.43 करोड़ रुपये है।

क्या होगी टाइमिंग? दो बार ऑनलाइन माध्यम से लाइव फ्लैटों की ई-नीलामी शुरू होगी। इसमें सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान ई-नीलामी होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक ई-नीलामी प्रक्रिया चलेगी। दो हजार से अधिक फ्लैट खरीदारों ने 173 आरामदायक फ्लैटों के लिए पंजीकरण किया है। इन लोगों ने तय की गई बयाना राशि जमा करी है।

तय राशि से 50 गुना तक लगा सकेंगे बोली ई नीलामी के मद्देनजर फ्लैट खरीदार एक निर्धारित राशि से शुरुआत करते हुए उस राशि के 50 गुना तक ऑनलाइन माध्यम से एक बार में ई-नीलामी के लिए बोली लगा सकेंगे। इसमें आरक्षित मूल्य एमआईजी फ्लैटों के लिए 50 हजारव रुपये, एचआईजी फ्लैटों के लिए एक लाख रुपये, सुपर एचआईजी फ्लैटों के लिए 1.50 लाख रुपये और पेंटहाउस के लिए दो लाख रुपये तय की है। फ्लैट खरीदार एक बार में इस निर्धारित राशि से 50 गुना तक बोली लगा सकेंगे।

लोकनायकपुरम में 139 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बिके दिल्ली के लोकनायकपुरम में डीडीए के 139 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुक गए हैं। डीडीए ने सस्ता घर आवासीय योजना और मध्यमवर्गीय आवासीय योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कई जगहों पर ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू की है। सस्ता घर आवासीय योजना में रोहिणी सेक्टर-34 और 35 के सभी एलआईजी फ्लैट बिक चुके हैं।

जसोला में भी सभी एचआईजी फ्लैट बिके इसके अतिरिक्त जसोला के भी सभी एचआईजी फ्लैट बिक चुके हैं। डीडीए ने रोहिणी के सेक्टर-34 और 35 में तीसरे व चौथे फ्लोर में 603 एलआईजी फ्लैटों निकाले थे। जिनकी कीमत 14.1 लाख से 14.4 लाख रुपये तय की गई। साथ ही रोहिणी सेक्टर-34 व 35 में पहले व दूसरे फ्लोर में 123 एलआईजी फ्लैटों को आवासीय योजना में शामिल किया गया। जिनकी कीमत 14.1 लाख से 14.4 लाख रुपये की गई। इसके अतिरिक्त मध्यमवर्गीय आवासीय योजना में जसोला में 89 एचआईजी फ्लैट निकाले गए। जिनकी कीमत 2.08 करोड़ रुपये से 2.18 करोड़ रुपये निर्धारित की गई। यह सभी फ्लैट भी बिक चुके हैं।

Post Top Ad