लखनऊ (मानवी मीडिया)लखनऊ विश्वविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के तहत शिक्षा शास्त्र विभाग में दिनांक 28 सितंबर 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित डॉक्युमेट्री को दिखाया गया जिसको सभागार में उपस्थित शिक्षकों तथा छात्रों ने ध्यानपूर्वक देखा एवं काकोरी ट्रेन एक्शन में हुए घटनाक्रम को समझा ।
तदुपरांत शोधार्थी शेफाली जावेद एवं दीपक गुप्ता द्वारा डॉक्यूमेंट्री पर शूक्ष्म वक्तब्य दिया गया।
इसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय गुप्ता ने अपने संबोधन में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्तमानं में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा इसे एक अहिंसक घटना बताया । प्रोफेसर संजय गुप्ता ने यह बताया कि किस प्रकार से काकोरी ट्रेन एक्शन सिर्फ एक ऐतिहासिक महत्व का विषय ही नहीं है अपितु इसकी भूमिका स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान के निर्माण में भी रही है। प्रोफेसर गुप्ता द्वारा इस तरह के आयोजन को "राष्ट्रीय औषधि की संज्ञा दी गयी और इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए और युवाओं को अपने सवतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम की अगली कड़ी में संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार ने काकोरी ट्रेन
एक्शन पर प्रकाश डालते हुए सभागार में उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्रों को धन्यवाद देते हुए उन्हें
काकोरी ट्रेन एक्शन से सम्बंधित स्थानों का भ्रमण करने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर दिनेश कुमार
ने बताया कि इस तरह के डॉक्यूमेंट्री किसी व्यक्तित्व, घटना तथा अपने गौरवशाली इतिहास को
समझने का अच्छा माध्यम है।
कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर नीतू सिंह द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन शोध छात्रा पूनम कुशवाहा एवं शिखा वर्मा ने किया।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डॉक्टर नीतू सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर श्रवण कुमार, प्रोफ़ेसर मुनेश कुमार, प्रोफेसर अरुण कुमार, डाक्टर सूर्यनारायण गुप्ता, डाक्टर बीना इन्द्राणी, डाक्टर संजय यादव, डक्टर सुमित गंगवार, डाक्टर देवेन्द्र कुमार यादव एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।