लेबनान में हमले को देख भारत ने जारी की एडवाइजरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2024

लेबनान में हमले को देख भारत ने जारी की एडवाइजरी


भारत : (
मानवी मीडिया) भारत ने लेबनान में बढ़ती हिंसा के बीच भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में भारत ने भारतीय नागरिकों से लेबनान की यात्रा से बचने का आग्रह किया है। साथ ही वहां मौजूद लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने और जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों से संबंधित कार्यालय ने बुधवार को कहा कि लगभग एक साल पहले हिजबुल्ला द्वारा उत्तरी इसराइल पर रॉकेट दागा गया था। हिज्बुल्ला पर इसराइल ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद लेबनान में 20,000 लोग विस्थापित हुए हैं

इसराइली हमले में 51 लोग मारे गए

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, बुधवार को इसराइली हमलों में 51 लोग मारे गए। जबकि 223 घायल हुए हैं। लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के जरिए एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि एक अगस्त 2024 को जारी परामर्श के पुनरावलोकन और क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों और तनाव को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है। एडवाइजरी में ये भी कहा गया है, लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी देश छोड़ने की सलाह दी जाती है।

Post Top Ad