अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 10, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर पहुंचकर जेवर में बना रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा हो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य  पूरा किया जाए ।श्री योगी ने जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

एयरपोर्ट के निर्माण में किसी भी तरह की परेशानी हो तो शासन स्तर पर अवगत कराते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए,, मुख्यमंत्री 

जिन गांवों में अधिग्रहण में हो समस्या वहां जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्राम वासियों से वार्ता कर शांतिपूर्ण तरीके से कराएं अधिग्रहण: मुख्यमंत्री

,भूमि अधिग्रहण के लिए यूपीडा के अनुभव का भी लाभ प्राप्तकरेंअधिकारीगण यह बातें मुख्यमंत्री या योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहीं ।समीक्षा बैठक में सांसद महेश शर्मा, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, यमुना प्राधिकरण के अधिकारी एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

➡️ लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल,सम्पन्न- मुख्यमंत्री, 6 महीने के अंदर 40,000 भर्तियां की जाएगी- सीएम, यू पी एस एस एस सी  के माध्यम ये भर्तियां की जाएंगी- सीएम योगी, युवाओं को पारदर्शी प्रक्रिया से नौकरी मिल रही- सीएम, शिक्षा के क्षेत्र में भी हजारों पदों पर भर्ती होगी-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

➡️लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने 17 आई पी एस अधिकारियों का स्थानांतरण स्थानांतरण में कई जिले पुलिस अधीक्षक प्रभावित । शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ बनाए गए, प्रभाकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज बनाए गए, राजेश एस एसपी शाहजहांपुर बनाए गए, IPS सुधा सिंह को फिर मिली महत्वपूर्ण तैनाती, सुधा सिंह अब एसएसपी झांसी बनाई गईं, यशवीर सिंह एसपी रायबरेली बने, सिद्धार्थ शंकर मीणा डीसीपी प्रयागराज बनाए गए, चारू निगम को गाजियाबाद पीएसी में सेनानायक , अपर्णा गुप्ता डीसीपी लखनऊ बनाई गईं, अशोक मीणा एसपी सोनभद्र बनाए गए, दीपक भूकर एसपी उन्नाव बनाए गए, अभिषेक अग्रवाल डीसीपी आगरा बनाए गए, कृष्ण कुमार एसपी संभल बनाए गए, कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज बनाए गए,  अभिजीत शंकर औरैया के एसपी बनाए गए, पलाश बंसल महोबा के एसपी बनाए गए, अभिनव त्यागी गोरखपुर में एएसपी बने, अमृत जैन प्रभारी एएसपी अलीगढ़ बने

➡️लखनऊ-योगी सरकार में जापानी इंसेफ्लाइटिस का खौफ खत्म, जेई टीकाकरण की रफ्तार से जापानी इंसेफलाइटिस  , बीमारी के खात्मे के लिए निर्धारित था टीकाकरण का लक्ष्य, सीएम योगी की मॉनीटरिंग से यूपी ने जेई को दी मात  , 1.70 लाख से अधिक आशा बहनों को किया प्रशिक्षित, आशा बहनों ने 4 करोड़ घरों पर किया व्यक्तिगत संवाद ।

➡️अमेठी-सांसद किशोरी लाल शर्मा आज अमेठी दौरे पर, केंद्रीय कार्यालय गौरीगंज में जन समस्याओं को सुना, 'मैं लोगों की समस्याओं को सुनने आया हूं- सांसद, लोगों ने सांसद को अपनी समस्याएं बताईं, किशोरी लाल शर्मा ने लोगों को दिया आश्वासन, समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन

➡️आगरा -दो दिन तक चलने वाला चिंतन शिविर हुआ समाप्त, शिविर के समाप्ति के बाद मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार  ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देश के 29 राज्यों के मंत्री शामिल हुए-वीरेंद्र कुमार , एक एक योजना पर चर्चा की गई- मंत्री वीरेंद्र कुमार 

➡️बुलंदशहर-बुलंदशहर मे, गाड़ियों की अवैध कटान पर जांच के आदेश हुए, खुर्जा देहात थाना पुलिस के खिलाफ जांच के आदेश , ADG मेरठ जोन डीके ठाकुर ने SSP को आदेश दिया ASP लेवल के अधिकारी से जांच कराके रिपोर्ट दें-ADG, ऐसा हो नहीं सकता पुलिस को जानकारी न हो-ADG, थाने के बगल में गाड़ियों का अवैध कटान चल रहा था

➡️सिद्धार्थ नगर-अपना दल एस विधायक विनय वर्मा धरने पर बैठे, एसपी प्राची सिंह को हटाने की मांग को लेकर धरना, दलित उत्पीड़न पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा बेमियादी धरने पर हैं, हालांकि उनकी अपनी पार्टी ने धरने में सपोर्ट नहीं दिया, प्रदेश अध्यक्ष ने धरने से पार्टी को अलग कर लिया है

➡️सहारनपुर -रिटायर्ड फौजी ने अधिकारियों से लगाई इंसाफ की गुहार, रिटायर्ड फौजी शाहिद ने नगर निगम पर लगाया आरोप, प्लॉट पर नगर निगम ने जबरन किया नाले का निर्माण , जिसको लेकर लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे पीड़ित अधिकारियों से इंसाफ न मिलने पर मृत्युदंड मांग रहा

सहारनपुर के खाताखेड़ी थाना क्षेत्र का मामला

➡️देवरिया- DM दिव्या मित्तल की अच्छी पहल 172 दृष्टि बाधित बच्चों के आंखों का कराया परीक्षण,35 बच्चों को दिए गए चश्मे 

➡️आगरा- दो दिन तक चले चिंतन शिविर का हुआ समापन, मंत्री असीम अरुण ने भारत समाचार से की बातचीत, यूपी के लिए दस दिन में होगा एक्शन शिविर- मंत्री, ‘योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ होगी मॉनिटरिंग’, एनकाउंटर के मामले पर बोले मंत्री असीम अरुण, क्या अपराधी की कोई जाति होती है- मंत्री असीम अरुण, अखिलेश जी अपना नुकसान करेंगे- मंत्री असीम अरुण, मेरा अनुरोध है वो इसमें राजनीति ना करें- असीम अरुण

➡️आगरा -आगरा में बुजुर्ग ने लगाई यमुना में छलांग, जिंदगी से परेशान होकर यमुना में लगाई छलांग, ताज सुरक्षा पुलिस ने बचाई बुजुर्ग की जान, हेड कांस्टेबल संजय ने दिया बहादुरी का परिचय, पैसों की तंगी से परेशान था बुजुर्ग, थाना ताजगंज क्षेत्र के दशहरा घाट का मामला

➡️मैनपुरी-बीजेपी सरकार पर सांसद डिंपल यादव ने साधा निशाना, बुलडोजर,एनकाउंटर जैसी नकारात्मक राजनीति हो रही-डिंपल, मंगेश यादव का एनकाउंटर मानवता की हत्या है- डिंपल, जो न्यायिक प्रक्रिया है,उसकी भी हत्या है- डिंपल यादव, आज रोजगार नहीं है, ये पूरा देश जनता है- डिंपल यादव, महिलाओं की क्या स्थिति है,ये पूरा विश्व जानता है-डिंपल

➡️बागपत-टीबी खोजो अभियान का हुआ शुभारंभ, 129 टीमें गांव-गांव जाकर करेगी जांच, टीबी के संदिग्ध परिजनों का होगा इलाज, टीबी मरीजों को हर महीने मिलेंगे 500 रुपए, हर महीने पोषण के लिए मिलेंगे 500 रुपए , अस्पताल में भर्ती कर किया जाएगा इलाज, बागपत सीएमओ तीर्थ लाल ने दी जानकारी

➡️गोंडा- डायरिया से एक एक कर 3 बच्चों की मौत, तीन दिन के भीतर तीन बच्चों की हुई मौत, डायरिया से बीमार बच्चे अस्पताल में भर्ती , मरने वालों में 2 सगी बहनें, 25 दिन का बच्चा, सूचना पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम , डीएम ने डॉक्टरों को कैंप के दिए निर्देश , गांव में शुरू हुआ दवा वितरण और छिड़काव , बीमार बच्चों का सीएचसी में हो रहा इलाज, बीमारी को लेकर सीएमओ रश्मि वर्मा का बयान, ‘बच्चों की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं’, ‘गंदगी के साथ फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती’, विसुनपुर संगम के मुजरा मधईजोत का मामला

➡️प्रयागराज -प्रो. राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को दिए मेडल, दीक्षांत समारोह में 115827 छात्रों को उपाधि दी, कैंपस के एमए की छात्रा अंजलि को दिया गोल्ड मेडल, दीक्षांत समारोह में 156 मेधावी छात्रों को मेडल मिला

➡️उन्नाव-उन्नाव में टीचर ने की छात्र की पिटाई, ब्लैक बोर्ड पर लिख न पाने के कारण पीटा, प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने की पिटाई , 8 वर्षीय छात्र की डंडे से की जमकर पिटाई, पिता ने अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग , बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल का मामला

➡️देहरादून -सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले गीतकार प्रसून जोशी, प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने भी CM से मुलाकात की, राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की , उत्तराखंड बेस्ट शूटिंग डेस्टिनेशन बन रहा है- सीएम धामी, उत्तराखण्ड में बड़ी संख्या में हो रहा फिल्म निर्माण- सीएम, प्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है-सीएम

➡️दिल्ली-राहुल गांधी के आरक्षण खत्म करने के बयान से बवाल, जब देश में निष्पक्षता होगी तो इस बारे में सोचेंगे-राहुल, फिलहाल देश में ऐसी स्थिति नहीं है-राहुल गांधी, वंचितों की स्थिति का जिक्र करते हुए राहुल गांधी बोले, आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं-राहुल , जबकि दलितों को 100 में से 5 रुपये मिलते हैं- राहुल, ओबीसी समाज को भी कमोबेश इतनी राशि मिलती है-राहुल, देश में 90% लोगों को समान अवसर नहीं मिल रहे हैं- राहुल गांधी।

Post Top Ad