(मानवी मीडिया) : धर्मेंद्र के परिवार की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के नामी परिवार में होती है. एक्टर के सभी बच्चों ने इंडस्ट्री में एक्टिंग का जलवा दिखाया है. कहा जाता है कि स्टार किड्स के लिए फिल्मों की लाइन में आना आसान होता है. पर ईशा देओल के लिए चीजें इतनी आसान नहीं थीं. कहने को तो उनके माता-पिता इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे लेकिन जब उनकी बेटी ने एक्टर बनने की इच्छा जताई तो वे इस फैसले खुश नहीं हुए. यहां तक की बात शादी तक पहुंच गई. ईशा देओल ने 22 साल पहले बोनी कपूर की फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था.
फिल्म में आने के लिए ईशा को सनी और बॉबी देओल के मुकाबले संघर्ष करना पड़ा था. मीडिया के साथ बातचीच में एक्ट्रेस ने बताया कैसे उनके पापा नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों मे काम करें. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे पिता पूरी तरह से रूढ़िवादी हैं’. हालांकि उनके पिता को समझने में वक्त लगा और आखिर में वो बात मान गए.ईशा ने ये भी बताया कि धर्मेंद्र उनकी शादी 18 साल की उम्र में ही कराना चाहते थे. एक्ट्रेस ने आगे इंटरव्यू में कहा, ‘वह चाहते थे कि मैं 18 साल की उम्र में शादी कर लूं और घर बसा लूं क्योंकि यही उनकी कंडीशनिंग थी, वह वहीं से आते हैं.
उनके परिवार की महिलाओं को इसी तरह पाला जाता है लेकिन मेरे घर में मेरी परवरिश बहुत अलग हुई थी.’ जबकि ईशा अपनी मां की तरह अभिनय के फील्ड में नाम कमाना चाहती थींईशा ने आगे ये भी बताया कि ये उनकी मां ही थीं जिनके करियर को देखकर वो इतनी प्रभावित हुईं. हालांकि हेमा मालिनी को अपने माता-पिता का साथ मिला था. ईशा को अपने पिता को मनाने में थोड़ा समय लगा उनके लिए तब ये आसान नहीं था. लेकिन आज एक अलग कहानी है.