अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 27, 2024

अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

लखनऊ
मानवी मीडिया)लखनऊ । उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी डी आई जी जुगल किशोर तिवारी बहाल किये गए ।

➡️अयोध्या एवं बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी का हुआ प्रमोशन बढा कद।

अयोध्या के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय और बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष पाण्डेय का हुआ प्रमोशन अब दोनो अधिकारी dios संबर्ग के अधिकारी होंगे। बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारीसंतोष पाण्डेय अयोध्या के भी बेसिक शिक्षा अधिकारी रह चुके है।

➡️लखनऊ- राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद का बयान,अफजाल अंसारी के चिलम वाले बयान पर बोले बाबूराम ,अफजाल की सोच को दफनाने का काम होगा- बाबूराम ,अफजाल जैसे लोग विनाशवादी सोच रखते हैं- बाबूराम ,अफजाल साधु-संतों पर किसी तरह का बयान न दें- बाबूराम , अफजाल ने कहा था, कुंभ,धार्मिक स्थल पर गांजा पीते हैं लोग

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने जालौन DIOS के पत्र के साथ पोस्ट किया,पत्र में ABVP की सदस्यता सुनिश्चित कराने का आदेश ,DIOS राजकुमार पंडित ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा ,10वीं, 12वीं कॉलेजों के प्रधानाचार्यों  को पत्र भेजा गया, कांग्रेस ने कहा, DIOS अधिकारी हैं या संघ-BJP के एजेंट, अफसर भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे- कांग्रेस

➡️श्रावस्ती - LJP के नेता ने CMO पर भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप , CMO डॉ. एके  सिंह पर 29 लाख रुपए की धांधली का आरोप ,बिना वर्क ऑर्डर के 5 फर्मों को 29 लाख भुगतान करने का आरोप ,कोरोना काल के  दौरान सामानों की सप्लाई का इतने साल बाद भुगतान,29 जून को 5 फर्मों को किया गया 29 लाख रुपए का भुगतान  ,LJP नेता मनोज पाठक ने सीएम को पत्र लिखकर जांच की मांग की  ,CMO डॉ A k सिंह ने सभी  आरोपों को बताया निराधार , तत्कालीन डीएम की संस्तुति पर किया गया भुगतान- एके सिंह

➡️सुल्तानपुर- बारिश के चलते जलभराव से कई घरों के लोग फंसे, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम, रेस्क्यू कर निकाला गया घर में फंसे लोगों को, नाले पर घर बनवाने से हुआ था जलभराव, नगर कोतवाली के घासीगंज मोहल्ले का मामला

➡️जम्मू कश्मीर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, कठुआ विधानसभा में CM योगी की जनसभा, आर्टिकल 370 हमेशा के लिए समाप्त हुआ, यहां के लोगों को अपने भाग्य का फैसला करना है, देश में कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया

➡️मुरादाबाद - टीचर के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला, दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया गया,पुलिस गहराई से मामले की जांच में जुटी-SP सिटी , टीचर के आपत्तिजनक फोटो दोनों छात्र ने वायरल ,ए-SP, फोटो को AI तकनीक के माध्यम से अश्लील बनाया-SP, दोनों छात्रों ने शिक्षिका की अश्लील फोटो शेयर भी किए-SP, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय का मामला

➡️बुलंदशहर- छेड़छाड़ के आरोपी छात्र ने की आत्महत्या,आरोपी ने ज़हरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या ,मृतक के परिजनों ने पीड़िता के परिवार लगाया आरोप ,पीड़िता के परिवार पर फ़र्ज़ी केस दर्ज कराने का आरोप , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा,10 सितंबर को छात्र समेत कई पर दर्ज हुआ था मुकदमा ,छात्र ने बीती रात खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत , खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव मैना कलंदरगढ़ी का मामला

➡️बरेली- मीडिया का जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने लिया संज्ञान ,रिश्वत लेने वाले लेखपाल केसर को निलंबित किया गया ,अंश प्रमाण पत्र के नाम पर 600 रुपए की रिश्वत ली थी ,लेखपाल  केसर सक्सेना रिश्वत के मामले में निलंबित ,रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल ,DM ने लेखपाल के खिलाफ शुरू कराई विभागीय जांच , बहेड़ी थाना क्षेत्र के तहसील परिसर का वायरल वीडियो 

➡️प्रतापगढ़- जनपद में झमाझम हुई बरसात,रात भर की बारिश में डूबा बेल्हा,सरकारी कार्यालय हुआ लबालब,विद्युत वितरण खण्ड प्रथम में भी भरा पानी

➡️अयोध्या- अयोध्या में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव, सराकारी कार्यालय तक पहुंचा बारिश का पानी, बारिश में नगर निगम के दावों की खुली पोल ,शहर में नालियां चोक होने के कारण जलभराव  ,बारिश के कारण  जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, शहर के सिविल लाइन में जगह-जगह जलभराव

➡️जालौन- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव,विवाहिता की मौत की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस , रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा जागीर की घटना

➡️मैनपुरी - 14 आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा , कोर्ट ने 14 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा , ज़िला जज ने आजीवन कारावास की सज़ा के साथ जुर्माना लगाया ,सभी 14 आरोपी शातिर क़िस्म के  अपराधी है,कई थानो में केस दर्ज , सभी शातिर अपराधी गैंग बनाकर देते थे घटना को अंजाम 

➡️कौशांबी- किशोरी से छेड़खानी और अपहरण के प्रयास का आरोप, बाइक सवार 2 लड़कों पर अपहरण के प्रयास का आरोप, लड़की के शोर मचाने पर बाइक सवार लड़के फरार हुए, कौशाम्बी के पश्चिम शरीरा थाना इलाके की घटना

➡️मथुरा- जिले में धड़ल्ले से हो रही नकली डीएपी खाद की बिक्री, पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर की बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने आरोपी संजय अग्रवाल को किया गिरफ्तार ,आरोपी गिरफ्तार, 160 कटे नकली डीएपी खाद  ,रामद , खाद की किल्लत के बाद माफिया मौके का उठा रहे फायदा, किसानों ने आरोपी के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की मांग की, जमुनापार इलाके के सिहोरा में बेची जा रही थी नकली डीएपी खाद

➡️जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर में सीएम योगी की जनसभा,रामनगर क्षेत्र में जनसभा में बोले सीएम ,अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ- सीएम ,रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं- सीएम ,नया भारत अपनी रक्षा करना  जानता है- सीएम,BJP ने कश्मीर से धारा 370 खत्म किया- सीएम ,आज यहां आईआईएम, आईआईटी बन रहा- सीएम ,आज यहां के युवाओं के पास रोजगार है- सीएम ,यहां से पत्थरबाजों का सफाया हुआ - सीएम योगी ,कश्मीर से आतंकवाद को खत्म किया- सीएम योगी ,यूपी में 7 साल से कोई दंगा नहीं हुआ - सीएम ,यूपी में आज कानून का राज है - सीएम योगी ,कश्मीर विकास की मुख्यधारा से जुड़ा - सीएम योगी ,पीएम मोदी के नेतृत्व में  विकास हो रहा- सीएम योगी, 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा- सीएम योगी, आवास मिला, शौचालय मिला, गैस कनेक्शन मिला- CM

➡️दिल्ली- दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, रोशनारा रोड,मलकागंज में सड़कों का निरीक्षण किया,अरविंद केजरीवाल के साथ पहुंची थीं सीएम आतिशी ,टूटी सड़क का जल्द निर्माण किया जाएगा- आतिशी ,दिल्ली  वालों को चिंता करने की जरूरत नहीं- आतिशी, उनके बेटे अरविंद केजरीवाल उनके बीच हैं- आतिशी, अब कोई भी दिल्ली के काम नहीं रोक सकेगा- आतिशी

Post Top Ad