मध्य प्रदेश : (मानवी मीडिया) इंदौर में, 22 वर्षीय एक महिला ने ब्लड कैंसर से जूझते हुए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने इस मामले को अत्यंत दुर्लभ बताया है। इंदौर के सरकारी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के क्लिनिकल हेमाटोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर अक्षय लाहोटी ने बताया कि महिला लंबे समय से मायलोइड ल्यूकेमिया नामक एक घातक रक्त कैंसर से पीड़ित थी। ऐसी स्थिति में, सुरक्षित रूप से प्रसव कराना एक बड़ी चुनौती थी।
डॉ. अक्षय लाहोटी ने कहा- सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शहर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आता है। गर्भवती होने के बाद जब महिला इस अस्पताल में भर्ती हुई, तो उनके शरीर में श्वेत रक्त कणिकाओं की संख्या सामान्य से कई गुना अधिक थी। इसलिए, हम उन्हें सामान्य कैंसर की दवाएं या कीमोथेरेपी नहीं दे सकते थे क्योंकि वह गर्भवती थीं। इसलिए, हमने भारत और विदेशों में विशेषज्ञों से सलाह ली और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसे और उसके गर्भ में पल रहे जुड़वा बच्चों को कोई नुकसान न हो, हमने उसे एक विशेष दवा देना शुरू कर दिया।