राजस्थान : (मानवी मीडिया) साल 2022 की बहुचर्चित उदयपुर हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने गुरुवार को उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के आरोपियों में शामिल एक आरोपी जावेद को जमानत दे दी। इसके बाद इस मुद्दे पर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है। राजस्थान हाई कोर्ट ने मोहम्मद जावेद को आज कुल तीन लाख रुपये के मुचकले पर जमानत दी है।
मोहम्मद जावेद पर इस मामले में रेकी करने का आरोप है। आरोपियों की जमानत के बाद के राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार से सवाल पूछे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जमानत के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि “26 महीने बीत चुके हैं, कन्हैया लाल जी को न्याय कब मिलेगा? उन्होंने आगे लिखा कि ’28 जून, 2022 का वो दिन हम भूल नहीं सकते, जब नफ़रत की आग में उदयपुर में कन्हैया लाल जी की बर्बर हत्या की गई।’