पति हुए रिटायर, तो पत्नी ने संभाली नौकरशाही की सबसे बड़ी कुर्सी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2024

पति हुए रिटायर, तो पत्नी ने संभाली नौकरशाही की सबसे बड़ी कुर्सी


केरल : (मानवी मीडियाहाल ही में हिमाचल के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, कि कोई पति-पत्नी एक साथ विधानसभा में विधायक बने थे. हिमाचल के बाद अब ऐसा ही कुछ केरल के इतिहास में भी हुआ है. हालांकि, ये राजनीति से नहीं जुड़ा है, मगर राज्य की सेवा से संबंधित हैं. केरल में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी मुख्य सचिव की जगह पर, उनकी पत्नी ने मुख्य सचिव का पदभार संभाला हो. यहां एक आईएएस पत्नी ने आईएएस पति को उसके पद से रिप्लेस किया है. दरअसल, केरल की पिनराई विजयन सरकार में वी.वेणु अब तक मुख्य सचिव थे. मगर अब उनकी ये जगह पत्नी शारदा मुरलीधरन ने ले ली है. वेणु 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे

सोमवार को उनकी पत्नी शारदा ने मुख्य सचिव का पद संभाल लिया. इससे पहले शारदा मुरलीधरन, राज्य में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थीं. पूर्व मुख्य सचिव वी वेणु का जब विदाई समारोह हुआ, तब केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस पल को दुर्लभ घटना करार दिया. उन्होंने कहा था- कि केरल के इतिहास में यह पहली बार है, कि मुख्य सचिव का पद पति ने अपनी पत्नी को सौंपा है. आपको बता दें कि वी. वेणु और उनकी पत्नी शारदा मुरलीधरन 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं. वी. वेणु की पहली पोस्टिंग त्रिशूर जिला के जिला कलेक्टर के तौर पर हुई थी, और फिर बाद में उन्हें केरल का मुख्य सचिव की जिम्मेंदारी दी गई. वहीं बात करें, शारदा मुरलीधरन की तो उन्होंने 2006 से 2012 के दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कुदुंबश्री मिशन को लीड किया था. अब वह केरल में मुख्य सचिव का पद संभालेंगी.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने की तारीफ

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कपल का वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, भारत में पहली बार (कम से कम जहां तक ​​किसी को याद है!) केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव, डॉ. वी. वेणु ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय में एक औपचारिक हैंडओवर समारोह में सीएस का पद अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को सौंपा. दोनों 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, लेकिन वेणु अपनी पत्नी से कई महीने बड़े हैं, जो सेवा में वरिष्ठता में अगले नंबर पर हैं.

Post Top Ad