बीकानेर : (मानवी मीडिया) बीकानेर जिले के जसरासर गांव की 20 वर्षीय शादीशुदा महिला निर्मला ने अपने पति को छोड़कर एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का निर्णय लिया है। यह युवक एक पंक्चर बनाने का काम करता है, और दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। निर्मला का आरोप है कि उसके पति द्वारा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया।
पति की एक गंदी आदत से उसे छोड़कर चली गई
निर्मला, जो कि लूणकरणसर के एक गांव की निवासी है, ने बताया कि उसकी शादी 2015 में हुई थी, लेकिन पति की शराब पीने की आदत और मारपीट के कारण वह पिछले तीन सालों से अपने मायके में रह रही थी। जनवरी 2024 में उसने फिर से ससुराल जाने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी हालात नहीं बदले।
साथ लेकर गई कैश और 5 लाख के गहने
9 सितंबर को, निर्मला अपनी चार साल की बेटी के साथ ससुराल से भागकर अपने प्रेमी सुनील के पास पहुंची। दोनों ने पहले कोटपुतली में तीन दिन बिताए और फिर दिल्ली की ओर चले गए। निर्मला के घरवालों ने उसके खिलाफ जसरासर थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन पर 60,000 रुपये और लगभग 5 लाख रुपये के गहने चुराने का आरोप लगाया गया।
लवर को सता रहा मौत का खतरा
निर्मला का कहना है कि वह किसी गहने के साथ नहीं गई और ससुराल वालों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उसने चूरू एसपी के ऑफिस में सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि उसे और उसके प्रेमी को जान का खतरा महसूस हो रहा है। निर्मला ने स्पष्ट किया कि वह अपनी मर्जी से सुनील के साथ रह रही है और शांति से जीना चाहती है।