लखनऊ में पनीर पेटीज में निकला कॉकरोच - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 10, 2024

लखनऊ में पनीर पेटीज में निकला कॉकरोच


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) पनीर की पेटीज में कॉकरोच निकल आया। ग्राहक ने जब पेटीज में कॉकरोच की शिकायत दुकानदार से की तो उसने छीनकर फेंक दिया। दोनों के बीच गर्मागर्म बहस भी हुई। कॉकरोच वाला पनीर पेटीस खाने से वकील को उल्टियां भी हुईं। मामला गुडंबा थाना क्षेत्र के एक कैफे का है। पीड़ित वकील ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और मामले की जांच शुरू की गई है। पनीर पेटीज में कॉकरोच निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।

पनीर पेटीज में कॉकरोच दिखने के बाद पुलिस से शिकायत की गई है

वकील की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सॉस मिलाने के लिए पेटीज तोड़ा तब दिखा कॉकरोच जानकारी के मुताबिक, वकील मोहित सक्सेना गुडंबा थाना क्षेत्र के जानकीपुरम सेक्टर-एच में रहते हैं। सोमवार शाम करीब 3.30 बजे वे अपने साथी महेश श्रीवास्तव के साथ वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें भूख लगी तो वे टेढ़ी पुलिया में रतन प्लाजा के पास चायवाला कैफे पर रुके। उन्होंने पहले बंद मक्खन और चाय का ऑर्डर दिया। चाय पीने के बाद उनकी इच्छा पनीर पेटीज खाने की हुई तो उन्होंने पेटीज का भी ऑर्डर दिया। गरमा-गरम पेटीज मिली तो उन्होंने खाना शुरू कर दिया। पेटीज को और स्वादिष्ट बनाने के लिए वे पेटीज तोड़कर उसमें टोमैटो सॉस मिलाने लगे, इसी दौरान उन्हें पेटीज में कॉकरोच दिख गया। 

यह देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने दुकान मालिक अभय सिंह को वह कॉकरोच दिखाया तो उसने गलती मानी और तुरंत पेटीज छीनकर फेंक दिया। लखनऊ में पेटीज से कॉकरोच निकलने का वीडियो वायरल है। वकील ने पहले ही बना लिया था वीडियो एडवोकेट मोहित और महेश श्रीवास्तव ने पेटीज तोड़ी और कॉकरोच दिखा तो उन्होंने वीडियो भी बना लिया। इसी के आधार पर पुलिस से शिकायत भी की है। पीड़ित की मानें तो कॉकरोच दिखने के बाद उन्हें कई उल्टियां हुईं, तबीयत खराब हो गई। वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति पेटीज को खोलकर दिखा रहा है। जिसके अंदर भरे आलू और पनीर में छोटा कॉकरोच दिख रहा है। उसे वो दुकानदार को दिखाता है, तो दुकानदार गलती मानकर पेटीज फेंक देता है

Post Top Ad