मुरादाबाद में बाढ़ का कहर : तिनके की तरह बहने लगी कारें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2024

मुरादाबाद में बाढ़ का कहर : तिनके की तरह बहने लगी कारें


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) मुरादाबाद में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में एक कार बाढ़ के पानी में फंस गई और देखते ही देखते वह पानी के बहाव में बहने लगी, जिससे कार में सवार लोगों की जान भी मुश्किल में पड़ गई, लेकिन तभी कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार- मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में आई बाढ़ के पानी के तेज बहाव में एक कार फस गई और बहने लगी, देखते ही देखते कार पानी में तिनके की तरह बहने लगी, जिसे देखकर कुछ लोग एक्टिव हुए और उन्होंने पानी में कूद कर कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी के साथ कार को भी धक्का देकर साइड में किया। 

48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है, इसी बीच बुधवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे के अंदर चक्रवर्ती तूफान के आसार नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से कहीं बारिश तो कहीं वज्रपात होने की संभावना है। 

Post Top Ad