लखनऊ (मानवी मीडिया)प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के दांतों की सफाई और मौखिक स्वास्थ्य (ओरल हेल्थ) पर शिक्षा के लिए अनुसंधान परियोजना 'अनंत मुस्कान' सरोजिनी नगर तथा जोन- तीन के 385 स्कूलों में शुरू हो रही है । यह परियोजना किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू)के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट विभाग द्वारा शुरू की जा रही है । इसी क्रम में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सामुदायिक हितधारकों (स्टेहोल्डर ) के साथ बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने की ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि लखनऊ को इसके लिए चुना है । भारत सरकार की यह परियोजना लखनऊ सहित अन्य सात राज्यों के आठ शहरों में शुरू की जा रही है ।
ओरल हेल्थ बहुत जरूरी है क्योंकि बहुत सी बीमारियां इससे जुड़ी हैं । दांतों को सफाई को लेकर बचपन से ही यह आदत बच्चों में डाल दी जाएगी तो वह काफी बीमारियों से बचे रहेंगे ।
अनंत मुस्कान परियोजना के प्रधान अन्वेषक के जी एम यू के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट प्रोफेसर विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस परियोजना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लगभग 40,000 बच्चे लाभान्वित होंगे । इसमें दांत की साफ सफाई व दंत स्वास्थ्य जागरूकता के साथ टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट भी विद्यालयों को मुहैया कराए जायेंगे । जिससे बच्चे दैनिक सुपरवाइज्ड ब्रशिंग सत्र में भाग लें ।
परियोजना का उद्देश्य बच्चों को दांतों की सही सफाई की तकनीक और मौखिक स्वच्छता की आदतें सिखाना है । खासकर तब जब उनके स्थायी दांत उभरना शुरू होते हैं। परियोजना यह सुनिश्चित करती है कि यह स्वस्थ आदतें उनके जीवन का नियमित हिस्सा बन जाएं।
इस मौके पर राज्य नोडल अधिकारी ओरल हेल्थ कार्यक्रम,
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बी. एन.यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योति कांबले, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीईओ प्रमेन्द्र, डीपीएम सतीश, डीसीपीएम विष्णु, स्कूल निरीक्षक, स्कूल नोडल अधिकारी, प्रिंसिपल, लगभग 35 दंत चिकित्सक, पीएचसी स्टाफ, सीएचओ, आशा, एएनएम
जयशंकर श्रीवास्तव, राजेश सिंह शिप्रा पांडे, सामुदायिक नेता,
शिक्षक, अभिभावक और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि,शामिल रहे ।