हरदोई : (मानवी मीडिया) दुबई में हुई मिस एंड मिसेज़ इण्टर नेशनल वूमेन सब्सटेंस प्रतियोगिता में भारत के अलावा दुबई, जार्डन, फिलीपींस और बांग्लादेश के प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें प्रदेश से सेंट जेवियर्स की प्रिंसीपल मौसमी चटर्जी ने ग्रूमिंग सेशन राउंड, टैलेंट राउंड, फोटोशूट राउंड, एक्सकर्शन राउंड और एक्सपोज़र इण्टर नेशनली राउंड में मिसेज़ गोल्ड रनर-अप चुनी गई। उन्होनें डैज़लिंग स्माइल का खिताब अपने नाम किया। बताते चलें कि कोलकाता की रहने वाली मौसमी चटर्जी इससे पहले राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुकी है।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एचएचबीयू अब्दुल्ला और दुबई के बंदरगाह मंत्री एचई याकूब अल अली ने मिसेज़ गोल्ड व डैज़लिंग स्माइल का खिताब दिया। मौसमी चटर्जी ने बताया है कि प्रतियोगिता के नेशनल कास्टयूम राउंड में जो ड्रेस पहनी थी,उसकी स्कैचिंग, पेंटिंग और एम्बांसिंग उन्ही के स्कूल के शिक्षक कमलेश सिंह, गौरव शुक्ला, शिक्षिका नीलम राज व नीलम यादव ने ही की थी। उन्होनें अपनी इस उपलब्धि के लिए बेटी रूपसा चटर्जी और बेटे साग्निक चटर्जी का सहयोग बताया है।