उत्तर प्रदेश के अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2024

उत्तर प्रदेश के अब तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के अब तक के मुख्य  संक्षिप्त समाचार 

➡️लखनऊ- अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना और चांदी,10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77850 रुपए ,चांदी का भाव 93 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पहुंचा , सोने-चांदी के बढ़ते दामों से दुकानदार, ग्राहक चिंतित, आने वाले त्योहारों पर गिर सकती है सोने-चांदी की सेल

➡️लखनऊ- इलेक्ट्रॉनिक सामान के गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर बुझा रहीं आग, बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर लगी भीषण आग, बिल्डिंग में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया, लखनऊ में अमीनाबाद थाना क्षेत्र की घटना

➡️मुज़फ्फरनगर-  मुजफ्फरनगर में दलित छात्र की शिक्षा में बाधक बनी मुफलिसी,17500 रुपये की व्यवस्था नहीं कर पाने पर एडमिशन नहीं मिला ,दलित छात्र अतुल को नहीं मिल सका आईआईटी में एडमिशन ,अतुल कुमार को  झारखंड की IIT धनबाद में अलॉट हुई थी शीट,जेईई क्लियर करने पर आईआईटी धनबाद में अलॉट हुई थी शीट ,24 जून तक जमा नहीं कर सका था फ़ीस के 17500 हज़ार रुपये ,पीड़ित छात्र पहुंचा SC, मद्रास IIT को ज़ारी  ,या गया नोटिस ,सुप्रीम कोर्ट ने अतुल को मदद करने का दिलाया भरोसा ,अतुल को अब SC के आश्वासन के बाद जगी नई उम्मीद , मुज़फ्फरनगर की खतौली तहसील के टिटोडा गांव का मामला

➡️फर्रुखाबाद - कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव होने से हड़कंप,अमोनिया गैस रिसाव होने से हो सकता था बड़ा हादसा  ,शुमंगलम कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप  ,मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहा  कोल्ड स्टोरेज,अमोनिया सूट भी कोल्ड स्टोरेज में नहीं है मौजूद  ,दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव को रोका ,कोल्ड स्टोरेज में कोई भी संसाधन नहीं उपलब्ध-दमकल विभाग ,फायर ब्रिगेड की NOC के बिना संचालित  हो रहा कोल्ड स्टोरेज , मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सकवाई शुमंगलम कोल्ड स्टोरेज का मामला

➡️प्रयागराज - अफसरों के नाम से पहले माननीय जोड़ने से हाईकोर्ट हैरान,हाईकोर्ट ने मामले में यूपी सरकार से जवाब तलब किया  ,राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से हाईकोर्ट ने सवाल पूछा ,राज्य के सरकारी अधिकारी माननीय कैसे  हैं?  - हाईकोर्ट,किस प्रोटोकॉल के तहत माननीय शब्द लगाते हैं अधिकारी- कोर्ट ,इटावा के कृष्ण गोपाल राठौर की याचिका पर सुनवाई ,जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच ने दिया आदेश  ,इटावा DM ने कानपुर कमिश्नर को पत्र में  माननीय लिखा , प्रमुख सचिव राजस्व से कोर्ट ने प्रोटोकॉल की जानकारी मांगी

➡️मेरठ- NRHM घोटाले के आरोपी को 1.22 करोड़ के काम बांटे,CMO ने बिना टेंडरिंग प्रक्रिया के बांट डाली काम की रेवड़ियां ,घोटाले के आरोपी से जुड़ी बहराइच, गोंडा की कंपनियों को काम ,अवैध आवंटित कामों में जो रास्ते  आया, CMO ने उसे हटा दिया,2 महीने से पुराने टेंडरों को कैंसिल कराने पर आमादा CMO ,टेंडरिंग को खत्म कराकर माफिया को सीधे काम देने की साजिश ,बहराइच के पूर्व MLA मुकेश श्रीवास्तव एंड ब्रदर्स की हैं कंपनियां , जो टेंडर 10 दिन में खुलने थे, 2 महीने बाद भी CMO की कुंडली, गलत शासनादेशों से CDO को गुमराह कर रहे हैं CMO कटारिया, चीफ ट्रेजरी अफसर ने CMO की कार्यशैली पर उठाये हैं सवाल

➡️हाथरस - हाथरस में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों से मुठभेड़ ,मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से 2 बदमाश घायल  ,दोनों घायल बदमाशों सहित 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार ,बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 तमंचे, 2 कार बरामद की ,बुलंदशहर के मोहित से बदमाशों ने हथियारों के बल पर की थी लूट ,कार को ओवरटेक करके लूट की घटना को दिया था अंजाम , थाना सासनी पुलिस और एसोजी टीम ने बदमाशों को पकड़ा

➡️ग्रेटर नोएडा - निजी बस संचालकों की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन, तानाशाही के खिलाफ ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन ,ऑटो चालकों ने बस चालकों के खिलाफ की नारेबाजी , ऑटो चालकों के साथ बस संचालक कर रहे मारपीट,लाल कुआं तक चलने वाले ऑटो चालकों से अभद्रता  ,‘निजी बस संचालकों के ठेकेदार नहीं चलने दे रहे ऑटो’ ,विरोध करने पर ऑटो सीज करने की देते हैं धमकी ,दबंग बस संचालक, ठेकेदार बंद करने की देते हैं  धमकी, दादरी थाना क्षेत्र के कस्बा दादरी में किया प्रदर्शन

➡️मुरादाबाद- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,अखिलेश यादव, राहुल गांधी पर साधा निशाना ,सपा, कांग्रेस नकारात्मक एजेंडा चलाते हैं- भूपेंद्र ,संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं-भूपेंद्र ,राहुल विदेश में बैठकर देश  का विरोध करते हैं-भूपेंद्र, राहुल गांधी देश को कमज़ोर करते हैं- भूपेंद्र चौधरी

➡️ग्रेटर नोएडा - आज होगी यमुना प्राधिकरण की 82वीं बोर्ड बैठक,ज़ेवर एयरपोर्ट के विकास,किसानों की ज़मीन अधिग्रहण रहेगा एजेंडा ,किसानों के लगने वाले 6% आबादी के प्लॉट,इंडस्ट्रीज़ को लेकर चर्चा ,यमुना क्षेत्र में आने वाले  समय में अधिग्रहण को लेकर भी होगी चर्चा,आवंटन प्रक्रिया में इंटरव्यू सिस्टम को मिल सकती है हरी झंडी ,यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन की अध्यक्षता में होगी बोर्ड बैठक , तीनों प्राधिकरण के CEO भी बैठक में रहेंगे मौजूद

➡️मेरठ- लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने घर में घुसकर बोला हमला,घर में मौजूद पुरुष और महिलाओं को जमकर पीटा ,घर के बाहर शौच करने का परिवार ने किया था विरोध ,लोहे की रॉड से वार कर पिता के दांत बेटे का सिर फोड़ा ,मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , लाइव वीडियो के बाद भी थानेदार ने नहीं दर्ज किया केस, मेरठ में थाना हस्तिनापुर के गांव सैफपुर का मामला

➡️गाज़ियाबाद- भाजपाइयों को यूपी बॉर्डर पर रोका गया, राहुल गांधी के घर का घेराव करने जा रहे थे,राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए गए बयान का विरोध ,विरोध में दिल्ली में मार्च निकालकर करना था विरोध ,दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर  पर बैरिकेड लगा रास्ता बंद किया

➡️मिर्जापुर - पेट्रोलपंप पर कम तेल देने पर युवक का हंगामा,मोटरसाइकल लेकर गया था युवक ,बाइक में तेल भरवाकर बोतल में निकाल कर किया चेक ,एक लीटर का तेल निकला आधा लीटर ,सैकड़ों की संख्या में लोग पेट्रोल पंप  पर पहुंचे , शहर कोतवाली के रामबाग के राहुल ऑटोमोबाइल का मामला 

➡️शामली - संदिग्ध परिस्थितियों में पेंटिंग की दुकान में लगी आग,आग लगने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल  ,बीच बाजार में दुकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी ,आग लगने से व्यापारी का हुआ लाखों रुपए का  नुकसान,दमकल विभाग की टीम ने घंटों बाद पाया आग पर काबू ,आग लगने से दुकान में रखा पेंटिंग का सामान जलकर राख ,शॉर्ट सर्किट से दुकान में भीषण आग लगने की आशंका , शामली के कांधला कस्बे का मामला

➡️गोंडा - चुनावी रंजिश में कोटेदार नहीं दे रहा राशन,1 साल से बंद किया आंगनबाड़ी केंद्र का राशन ,केंद्र से बिना चावल लिए लौट रही महिलाएं ,मामले की DSO से DM तक शिकायत ,फिर भी दबंग कोटेदार नहीं दे रहा राशन ,मृतक प्रधान प्रत्याशी की पत्नी आंगनबाड़ी ,गांव का कोटेदार प्रधान का रिश्तेदार  ,महिला का पति, प्रधान के खिलाफ लड़ा चुनाव  , कटरा बाजार के समदरियन पुरवा का मामला

➡️बहराइच - बहराइच में छठे खूंखार भेड़िये की तस्वीरें आई सामने,महसी के सिकंदरपुर इलाके में दिखा छठा भेड़िया ,अबतक के सबसे खतरनाक भेड़िया की तस्वीरें आई सामने ,कई दिनों से वन विभाग की टीम को चकमा दे रहा  भेड़िया,5 भेड़ियों को अबतक पकड़ चुकी है वन विभाग की टीम ,10 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है खूंखार भेड़िया , 60 से अधिक लोगों को अबतक घायल कर चुका है भेड़िया

➡️कन्नौज - बिजली विभाग की छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन,सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच किया जोरदार प्रदर्शन ,BJP पर लगाया PDA बाहुल्य इलाकों में छापा मारने का आरोप , डीएम को ज्ञापन सौंप कर छापेमारी बंद करवाने की उठाई मांग

➡️फतेहपुर- पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर लगी गोली,भाग रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर कर पकड़ा  , तमंचा, कारतूस, कैश, बाइक और 2 सोने की चेन बरामद,कई चेन  स्नेचिंग की घटनाओं को भी दे चुके हैं अंजाम, आगरा,कानपुर, फतेहपुर में दर्ज है 1 दर्जन से अधिक केस, सदर कोतवाली क्षेत्र के बकंधा के पास हुई मुठभेड़ 

➡️बस्ती- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुलायम राज में हुआ- राजभर,अखिलेश यादव की कथनी और करनी में फर्क- राजभर ,विपक्ष 2 मुंहा सांप की तरह बोलता है- ओपी राजभर , ‘90% उपचुनाव का रिजल्ट सत्ता पक्ष के साथ आता है’

➡️हाथरस - घरेलू विवाद के चलते महिला ने की आत्महत्या, विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की,बहन से हुए विवाद के बाद महिला ने की आत्महत्या ,एक ही परिवार में दोनों बहनों की हुई थी शादी ,थाना मुरसान क्षेत्र के ककरावली गांव की घटना

➡️संभल - महिलाओं के ऊपर गिरी विद्युत लाइन की तार, करंट लगने से 2 लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती, धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा का मामला

➡️गाज़ियाबाद- गाजियाबाद में महिला का मिला शव , महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप,महिला की हत्याकर फेंके जाने की आशंका , मोदीनगर थाने के खंजरपुर के पास मिला शव

➡️वाराणसी - कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का बयान, होटल, ढाबों पर नेमप्लेट लगाने को लेकर बोले ,यूपी सरकार का मिलावट के खिलाफ अभियान- अनिल ,ये अभियान बाकी राज्यों के लिए नजीर बनेगा- अनिल , 'समाज को सुरक्षित वातावरण देना हमारा कर्तव्य है'

➡️कौशांबी- सड़क हादसे में वृद्ध की मौत के बाद हंगामा ,वाहन की टक्कर से वृद्ध की हुई मौत  ,परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम  , कौशांबी के कैलाशपुर चौराहे का मामला

Post Top Ad