उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) सिद्धार्थनगर जिले में विधायक विनय वर्मा धरने पर बैठे हुये हैं। वह पुलिस की कार्यशैली से नाराज हैं। उन्होंने जिले की कप्तान प्राची सिंह के तबादले की मांग करते हुये धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन से पहले विधायक की तरफ से इस मामले में उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ने पूरे मामले की जानकारी दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विधायक विनय वर्मा ने कहा है कि जिले में प्रशासन को सही और विधायक को गलत साबित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि मेरे ढाई साल और कप्तान के 6 महीने के कार्यकाल की निष्पक्ष जांच करा ली जाये। सच सामने आ जायेगा। कप्तान की तरफ से खुल के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
अपना दल (S) के शोहरतगढ़ से विधायक विनय वर्मा 7 दिनों से गांधी प्रतिमा पर धरना दे रहे हैं। विधायक का आरोप है कि एसपी के आदेश पर पुलिस उनके साथ भेदभाव कर रही है। इस दौरान विधायक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जिलाधिकारी से ढेबरुआ थानाध्यक्ष की शिकायत करते हुये सुनाई पड़ रहे हैं।
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि बीते दिनों शोहरतगढ़ क्षेत्र में अवैध तरीके से मिट्टी खनन का कार्य हो रहा था। इस दौरान वहां एक ट्रेक्टर ट्राली पलट गई थी। जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई। इसी मामले में ढेबरुआ थानाध्यक्ष आरोपियों को बचाने में लग गये। विधायक की तरफ से तो यहां तक कहा गया है कि यह सबकुछ एसपी के निर्देश पर किया गया है।