वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने सर्प दंश की घटनाओं पर की बैठक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 26, 2024

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने सर्प दंश की घटनाओं पर की बैठक


लखनऊ (मानवी मीडिया)वन मंत्री  अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में वन मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर मुख्य सचिव (वन)  मनोज सिंह एवं वन बल प्रमुख  सुधीर कुमार शर्मा,  संजय श्रीवास्तव पीसीसीएफ एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक,  सुनील चौधरी पीसीसीएफ कार्ययोजना एवं प्रबंध निदेशक वन निगम तथा अनुराधा वेमुरी पीसीसीएफ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में मानव एवं सर्प संपर्क के कारण उत्पन्न होने वाले संघर्षों की गंभीरता, सर्प दंश की घटनाओं तथा इस संघर्षपूर्ण स्थिति को कम करने की रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई। हॉफकिन्स इंस्टीट्यूट, पुणे की पूर्व निदेशक डॉ. निशिगंधा नाइक ने उत्तर प्रदेश में सर्प दंश की घटनाओं की प्रकृति, कारण एवं गंभीरता पर एक प्रस्तुति दी तथा दीर्घकाल में मानव जीवन एवं अन्य संसाधनों को बचाने के लिए इन घटनाओं को कम करने हेतु एक प्रणाली स्थापित करने के अपने अनुभव साझा किए।

यह उल्लेख करना उचित है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव-पशु संघर्ष को आपदा घोषित किया है और सरकारी आदेश के अनुसार मानव हानि, चोट और संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाती है। भारत में, सांप के काटने से होने वाली वार्षिक मानव मृत्यु 55,000 से 65,000 के बीच होती है, जबकि सांप के काटने की घटनाएं 2,50,000 से 3,00,000 तक होती हैं। उत्तर प्रदेश प्रमुख प्रभावित राज्यों में से एक है क्योंकि सांप के काटने से होने वाली मानव मृत्यु सालाना 15,000 से 16,000 के बीच होती है। सांप के जहर से निपटने में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बड़े स्पेक्ट्रम और कुशल एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता है। पहले के दिनों में सांप के काटने से खतरे में पड़े मानव जीवन को बचाने के लिए एंटीडोट की 3 से 5 खुराक पर्याप्त थी। अब 15 से 25 खुराक लगती हैं यह भी सच है कि बहुत से लोगों को विषैले और गैर विषैले सांपों में अंतर करने की बुनियादी जानकारी नहीं होती। जिससे न केवल दहशत फैलती है, बल्कि सांपों की मौत भी हो जाती है। मामले पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद वन मंत्री  अरुण कुमार सक्सेना ने वरिष्ठ वन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सांप के काटने से प्रभावित व्यक्तियों, सांप के जहर रोधी दवा की आवश्यकता और उपलब्धता का व्यापक आकलन करें। सांपों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करते हुए सांपों को बचाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करें। जहरीले और गैर विषैले सांपों की पहचान करने के कौशल विकसित करने के लिए ग्रामीणों और अग्रिम वन कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार जनहानि को कम करने के लिए चिंतित है और साथ ही सांपों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) श्री मनोज सिंह ने वरिष्ठ वन अधिकारियों को गांव स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने, प्रत्येक गांव में कम से कम एक सांप बचाव व्यक्ति को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने, जहरीले सांपों की पहचान करने और उन्हें बचाने के लिए अग्रिम वन कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए तौर-तरीके विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी हितधारक विभागों के साथ रणनीतिक बैठकें आयोजित करने तथा आवश्यक वित्त पोषण एवं अन्य संसाधनों को साझा करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक में वन विभाग मुख्या लय स्थित समस्तव वरिष्ठ  वनाधिकारी एवं टर्टल सर्विलांस अलायंस के निदेशक  शैलेन्द्र तथा उनके सहयोगी उपस्थित रहे।

Post Top Ad