लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में समावेशन यात्रा एवं ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा 2024
कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का उद्देश्यः आदि शिय ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित यह विशेष कार्यक्रम समाज में ट्रांसजेंडर, किन्नर, और समलैंगिक वर्ग के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय की मूलभूत आवश्यकताओं, स्वास्थ्य सेवाओं, कौशल विकास, और शिक्षा पर चर्चा होगी, साथ ही किन्नर समलैंगिक महिला बाल उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।
मुख्य अतिथिगण
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व राज्यपाल देवी रानी मौर्य, संजय निषाद, अपर्णा यादव, सुषमा खर्कवाल, नम्रता पाठक, महंत दिव्या गिरी, समाजसेवी राहुल गुप्ता, हेमा बंधु नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर, नीरज सिंह, आनंद द्विवेदी, PGI डायरेक्टर राधा कृष्ण धीमान, और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह, कई किन्नर महामंडलेश्वर, किन्नर कथावाचक, समाजसेवी, उत्तर प्रदेश के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
विशेष प्रस्तुतियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान सेलिब्रिटी कलाकारों जैसे एलेक्स मयबेलिना, सुशांत दिग्विकार, एकता महेश्वरी और मास्क द रॉक बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस सांस्कृतिक आयोजन का मकसद विभिन जेंडर्स के बीच दूरी को कम करना है।
( फोटो प्रियंका रधुवंशी)
समावेशन यात्रा
इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सभी जेंडर्स को एकजुट करके उनके साथ होने वाले भेदभाव को मिटाना और उन्हें समाज के मुख्यधारा में शामिल करना है। कार्यक्रम में 2:30 बजे शुरू होने वाली प्राइड यात्रा 1090 चौराहे पर जाकर संपन्न होगी, जहां मुख्य मंच में अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिसमें कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे यह कार्यक्रम शाम 7:00 तक आयोजित होगा।
सरकार की योजनाएँ
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि इस समुदाय को समाज में एक सम्मानजनक स्थान मिल सके और उनके सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।