चमोली : (मानवी मीडिया) उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने बताया है कि नंदप्रयाग और चटवापीपल के पास मलबा जमा होने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा अवरुद्ध हो गया है, जिससे आवागमन बाधित है। इसके साथ ही साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि 27 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। पुलिस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की है। चमोली पुलिस ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “नंदप्रयाग और चटवापीपल के पास मलबा जमा होने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है।”
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा था कि पहले भी 25 से लेकर 27 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी थी। 25 सितंबर की एक प्रेस विज्ञप्ति में, आईएमडी ने कहा थी कि 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना दिखायी दे रही है। 27 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 26-28 सितंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बारिश के संकेत हैं।