उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली कनेक्शन लेना दोगुने से भी ज्यादा महंगा हो सकता है। पावर कॉरपोरेशन ने लाइन चार्ज की दरों को बढ़ा दिया है। साथ ही 40 मीटर के दायरे को हटाते हुए कॉरपोरेशन ने सीधे 100 मीटर तक लाइन चार्ज को प्रस्तावित किया है। अभी तक 40 मीटर तक की परिधि में आने वाले उपभोक्ता को नॉमिनल लाइन चार्ज देना होता था
उन्हें कनेक्शन मिल जाता था। लेकिन अब इसको खत्म करने का प्रस्ताव कॉरपोरेशन ने दिया है। ऐसे में 40 मीटर के दायरे में कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए कनेक्शन लेना दोगुने से भी ज्यादा महंगा हो जाएगा। पावर कॉरपोरेशन ने नई कॉस्ट डेटा बुक के लिए 100 मीटर तक लाइन चार्ज लगाने का जो प्रस्ताव दिया है।
उसमें 1KW से 2KW तक लाइन चार्ज "1,500 रखने का प्रस्ताव दिया गया है। अभी तक ये 150 है। वहीं 3 से 4KW का 3,500 लाइन चार्ज प्रस्तावित किया है। अभी तक केवल 398 है। 5 से 10KW तक 10,000 करने का प्रस्ताव दिया गया है, जो अभी तक केवल 2036 है। 11 से 15KW का 20,000 और 51 से 150KW का 12,2000 लाइन चार्ज प्रस्तावित किया है।
इसी तरह 100 मीटर से 250 मीटर की अलग-अलग दरें लाइन चार्ज के लिए प्रस्तावित की गई है। साथ ही 250 मीटर के ऊपर की भी दरें प्रस्तावित की गई हैं। पावर कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्ताव लाइन चार्ज के विरोध में राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग चेयरमैन और सदस्य से मुलाकात की। परिषद अध्यक्ष ने कहा कि अगर ये प्रस्ताव लागू होता है, तो इससे नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता हतोत्साहित होंगे। सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक में परिषद 40 मीटर की परिधि में कनेक्शन की दरों को यथावत रखने की मांग उठाएगा।