रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर , मिलेगा फ्री इलाज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 4, 2024

रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर , मिलेगा फ्री इलाज


नई दिल्ली : (
मानवी मीडिया) भारतीय रेलवे ने अब हेल्थ कार्ड में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। नई UMID हेल्थ कार्ड योजना लागू की गई है। यूनीक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) हेल्थ कार्ड सभी रेलवे कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और कर्मचारियों पर आश्रित लोगों पर लागू होगा। UMID कार्ड धारकों के लिए इलाज पूरी तरह से मुफ्त है। खास बात यह है कि 12.5 लाख रेलवे कर्मचारियों, 15 लाख पेंशनभोगियों और 10 लाख कर्मचारियों के आश्रितों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

शुरुआती दौर में अब रेलवे पैनल अस्पतालों और देश के एम्स अस्पतालों को टाइअप किया गया है। इन अस्पतालों में UMID कार्ड धारकों को इलाज मुफ्त मिलेगा। मौजूदा स्वास्थ्य बीमा सुविधा में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं, ऐसी शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों के आधार पर अब नई व्यवस्था लागू की गई है UMID कार्ड बनवाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। 

एक बार भुगतान करने और UMID हेल्थ कार्ड बनवाने के बाद, टाइअप अस्पतालों में इलाज मुफ्त होगा। आपातकालीन उपचार के लिए भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। इलाज कराते समय यह कार्ड नंबर होना ही काफी है। कार्ड हाथ में होना जरूरी नहीं है। रेलवे की इस नई योजना से रेलवे कर्मचारी खुश हैं। स्वास्थ्य समस्याओं के दौरान मौजूदा स्वास्थ्य बीमा में कई तरह की दिक्कतें आ रही थीं। इसलिए कई लोगों ने शिकायत की थी। इन समस्याओं को दूर करने के लिए नई योजना लागू की गई है।


Post Top Ad