उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) अखिलेश यादव या फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का जिक्र अक्सर बीजेपी पर तंज कसने के लिए करते रहते हैं. अवधेश प्रसाद का जिक्र कर अखिलेश बीजेपी को हमेशा याद दिलाते हैं कि वह अयोध्या में उनकी हार का प्रतीक हैं. जाहिर तौर पर अवधेश प्रसाद भी अपनी इस सियासी पोजिशनिंग को समझ रहे हैं
अब इसका इस्तेमाल वो मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान कर रहे हैं. यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद ही खाली हुई है. इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जितनी बार सीएम योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर सीट पर आएंगे उतनी बार 1000 वोट भाजपा के कम होंगे और सपा के बढ़ेंगे.
उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मिल्कीपुर में बीजेपी जमानत बचा ले गई तो अजूबा होगा.आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा से अवधेश प्रसाद विधायक थे. समाजवादी पार्टी ने उनको फैजाबाद लोकसभा सीट से टिकट दिया और उन्होंने अप्रत्याशित रूप से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हरा दिया. इसके बाद संसद में वह राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ अग्रिम पंक्ति में बैठे दिखाई दिए.
अखिलेश यादव ने तो उनको अयोध्या का राजा तक बता दिया था. अवधेश प्रसाद ने उपचुनाव प्रचार के दौरान कहा कि, 'मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के दौरान भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने आए थे. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने प्रचार किया था, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके. मिल्कीपुर उपचुनाव में भी उनके कार्यक्रम का कोई मतलब नहीं है. वह जितनी बार आएंगे भाजपा के 1000 वोट कम होंगे और समाजवादी पार्टी के बढ़ेंगे.'