लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नियम विरुद्ध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाकर बीकेटी में कॉलोनी निर्माण ध्वस्त कर दिया। साथ ही नौ व्यवसायिक भवन सील किए। मंगलवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 अंतर्गत बख्शी का तालाब के ग्राम-भैंसामऊ में आठ बीघा क्षेत्रफल में किया जा रहा कॉलोनी निर्माण बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
जो बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए विकासकर्ता मोहम्मद अख्तर, मोनू सिंह व अन्य कराया जा रहा था। वहीं, प्रवर्तन जोन-1 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई। चिनहट में सतरिख रोड पर हंस विहार कॉलोनी में अनवर अंसारी द्वारा 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड में व्यवसायिक निर्माण के साथ आनंद विहार कॉलोनी में पीएन दुबे द्वारा 300 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाई जा रही बहुमंजिला इमारत सील की गई।
इसी तरह गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में सियाराम जायसवाल द्वारा 115.50 वर्गमीटर व अर्चना पांडेय द्वारा 115.50 वर्गमीटर के भूखंड पर बनाया जा रहा कॉम्पलेक्स सील किया। गोमती नगर के विशाल खंड में राजन गुप्ता का 300 वर्गमीटर में दुकान, शोरूम आदि सील किया। इसी तरह विराम खंड में एमबी सिंह द्वारा 450 वर्गमीटर, मीना गुप्ता द्वारा 450 वर्गमीटर, विनय खंड में आलोक श्रीवास्तव द्वारा 300 वर्गमीटर व गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में हरिराम द्वारा 200 वर्गमीटर के भूखंड पर किया जा रहा व्यावसायिक निर्माण टीम ने सील किया।