भारत : (मानवी मीडिया) मशहूर आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर नन्दन नीलेकणि की पत्नी रोहिणी ने लॉजिस्टिक कंपनी ऑल कार्गो गति में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी ने इस कंपनी के करीब 8.13 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके साथ ही कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.62% हो गई है। उन्होंने इस कंपनी के स्टॉक 105.21 रुपये प्रति शेयर के रेट से खरीदे।
रोहिणी नीलेकणि ने खरीदे 8.55 करोड़ के शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिणी नीलेकणि ने ये स्टॉक डील बीते गुरुवार को की। एनएसई के ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, उन्होंने इस सौदे के तहत ऑल कार्गो गति के 8,13,375 शेयर खरीदे, जिसकी कुल कीमत 8.55 करोड़ रुपए है। बता दें कि सोमवार को Allcargo Gati का शेयर 114.95 रुपए पर क्लोज हुआ।
कितना है Allcargo Gati का 52 वीक हाई
इसके शेयर की बात करें तो इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 170.90 रुपए है। वहीं, लो लेवल 90 रुपए है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 1,689 करोड़ रुपए है। सोमवार 23 सितंबर को इंट्रा डे में शेयर एक समय 116.60 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के बाद 5.54% की तेजी के साथ बंद हुआ।
क्या करती है Allcargo Gati
Allcargo Gati Ltd हैदराबाद स्थित कंपनी ऑल कार्गो ग्रुप का ही हिस्सा है। कंपनी का मुख्य काम लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, सप्लाई चेन, एयर फ्रेट और ई-कॉमर्स से जुड़ा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये स्टॉक आने वाले कुछ हफ्तों में 130 रुपए का लेवल छू सकता है। बता दें कि शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से फिलहाल 30% नीचे है।
कौन हैं रोहिणी नीलेकणि
नंदन नीलेकणि की पत्नी रोहिणी सोशल वर्कर के साथ ही राइटर भी हैं। वो 2001 में बने अर्घ्यम फाउंडेशन की संस्थापक भी हैं, जो पानी और साफ-सफाई के मुद्दों से जुड़ा काम देखने वाला एक NGO है। इसके अलावा वो अक्षरा फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं, जो बच्चों की प्राइमरी एजुकेशन पर फोकस करता है। रोहिणी एकस्टेप की को-फाउंडर और डायरेक्टर भी हैं। 2022-23 में उनका नाम देश की सबसे ज्यादा पैसा दान करने वाली महिलाओं में टॉप पर रहा। इस दौरान उन्होंने 170 करोड़ रुपए डोनेट किए।