लखनऊ में बेकाबू क्रेटा कार ने 5 को रौंदा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2024

लखनऊ में बेकाबू क्रेटा कार ने 5 को रौंदा


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) क्रेटा कार ने पांच लोगों को रौंद दिया। सबसे पहले सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर 1 किलोमीटर तक जो भी सामने आया, उसे टक्कर मारती चली गई। पुलिस और भीड़ कार के पीछे-पीछे दौड़ती और चिल्लाती रही, लेकिन कार चालक नहीं रुका। आखिरी में हुसैनाबाद में कार एक पोल से टकरा गई, जिसके बाद भीड़ ने कार पर हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह कार चालक को भीड़ से बचाया और थाने ले गई, लेकिन भीड़ ने कार को तोड़ डाला। 

यह घटना शहर के सबसे बिजी इलाके घंटाघर और रूमी गेट के पास की है। रात का समय होने के कारण भीड़ कम थी, नहीं तो और लोग भी चपेट में आ सकते थे। कार ने दूसरी कार में भी टक्कर मारी, जिससे वह बुरी तरह डैमेज हो गई। लोग चिल्लाते रहे, लेकिन कार नहीं रोकी पुलिस के मुताबिक, रात 12 बजे रूमी गेट पर तेज रफ्तार कार ने सबसे पहले एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी। उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। उसके बाद एक बाइक सवार को टक्कर मारी। लोगों ने कार के पीछे-पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। 

चिल्लाकर रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चालक रुका नहीं। उसने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने भी कार का पीछा करना शुरू कर दिया। व्यक्ति और ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद छोटा इमामबाड़ा और घंटाघर के बीच कार ने 3 लोगों को टक्कर मारी। बेकाबू कार को देखकर कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। आगे बढ़ने पर एक कार को भी टक्कर मारी। 

जब भीड़ ने कार को घेरा तो ड्राइवर फिर से बैक कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सफल नहीं हुआ। कार बिजली के खंभे में टकरा गई। भीड़ ने आरोपी पर हमला बोल दिया। पुलिस ने उसे जैसे तैसे बचाया और हुसैनाबाद चौकी ले गई। आक्रोशित भीड़ ने ईंट और डंडों से हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। घंटाघर से हुसैनाबाद चौकी तक 1 किलोमीटर तक पुलिस और लोगों ने कार चालक का पीछा किया। गाड़ी के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं

Post Top Ad