राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन, 500 पदों पर मिलेगा रोजगार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 23, 2024

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन, 500 पदों पर मिलेगा रोजगार


लखनऊ: : (मानवी मीडियामुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत, 25 सितंबर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य आईटीआई पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। एम. ए. खान, ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर, ने बताया कि इस मेले में कुल 500 पदों के लिए चयन किया जाएगा। 

महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए इस मेले में भाग लेने का अवसर है। इच्छुक अभ्यर्थियों को 25 सितंबर 2024 को प्रातः 10 बजे अपने बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित होना होगा। इस रोजगार मेले में बजाज आलियाज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस, पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्रा0 लि0, डिलक्स बेयरिंग प्रा0 लि0 और फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड कंपनियाँ प्रतिभाग कर रही हैं। 

बजाज आलियाज जनरल हेल्थ इंश्योरेंस लखनऊ में 12वीं या स्नातक पास युवाओं के लिए 10,714 रुपये प्रति माह का वेतन देगी। पेटीएम सर्विसेज इंडिया प्रा. लि. पूरे यूपी में 12वीं या स्नातक पास अभ्यर्थियों को 15,000 रुपये सीटीसी देगी। डिलक्स बेयरिंग प्रा. लि. राजकोट, गुजरात में 12वीं पास एवं आईटीआई (फिटर/वेल्डर/इलेक्ट्रिशियन) अभ्यर्थियों के लिए 21,000 रुपये सीटीसी का अवसर प्रदान करेगी। वहीं, फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड लखनऊ में आईटीआई (मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल) के लिए 12,000 रुपये सीटीसी देगी। 

Post Top Ad