भारत में हो रहा पूरी दुनिया का 45% इंस्टेंट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 19, 2024

भारत में हो रहा पूरी दुनिया का 45% इंस्टेंट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन


भारत : (
मानवी मीडियाकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र या 'विकसित भारत' बनाने के एजेंडे को आगे बढ़ाने में बैंकिंग सेक्टर को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। वित्त मंत्री ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 90वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, "प्रधानमंत्री की तरफ से निर्धारित एजेंडे को आगे बढ़ाने में बैंकों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और बैंकों की भूमिका से हम इस सपने को हासिल करने में और तेजी लाएंगे।"  

बीमा पहुंच बढ़ाने में बैंकों को करनी होगी मदद

वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को इंफ्रा सेक्टर को तेज रफ्तार देने, एमएसएमई सेक्टर को जरूरत के हिसाब से वित्त मुहैया कराने, बैंक सेवाओं से वंचित आबादी को बैंक दायरे में लाने और बीमा पहुंच बढ़ाने में मदद करनी होगी। सीतारमण ने कहा कि टेक्नोलॉजी बैंक परिदृश्य को तेजी से बदल रही है क्योंकि ये सभी ग्राहकों को सुरक्षित और आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला डिजिटल बैंकिंग एक्सपीरियंस देती है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने बैंकों के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी सुरक्षा पर भी जोर देने के लिए कहा।

किसी भी खतरे से बचने के लिए मजबूत बैंकिंग सिस्टम की जरूरत 

निर्मला सीतारमण ने कहा, "बैंक ऐसे डिजिटल सिस्टम नहीं रख सकते हैं जो कहीं भी हैक हो जाए और पूरे सिस्टम एवं उस पर आधारित भरोसा खतरे में पड़ जाए। इसके लिए आपको एक मजबूत सिस्टम चाहिए। आपको हर बार ये सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम मौजूद हैं और किसी भी आपातकालीन स्थिति में किस तरह के कदम उठाने होंगे।"

Post Top Ad