जम्मू : (मानवी मीडिया) भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को यानी आज जम्मू पहुचें है। शाह यहां जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत जम्मू के परौला स्थित बिरादरी ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती दी। साथ ही पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दिया। शाह ने यहां आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। साथ ही आर्टिकल 370 वापस न लाने देने की बात कही बात कही।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, राहुल गांधी को मैं एक बात कहना चाहता हूं कि कितना भी जोर लगा लो गुर्जर, बकरवाल पहाड़ियों और दलितों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे।जब तक शांति नहीं होगी, पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम जम्मू को आतंकवाद की आग से हमेशा से बचने का काम करेंगे। मैं आज आपके सामने ये कह कर जाता हूं कि कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस की सरकार कभी नहीं बन सकती। भाइयों यह वह लोग हैं, जिन्होंने हमारे महाराज को जम्मू कश्मीर से बाहर निकाल दिया।