मुंबई : (मानवी मीडिया) कोचिंग सेंटर जल्दी जाना होगा, वापसी देर से होगी. दो साल तक नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करते रहे कोचिंग सेंटर चलाने वाले तीन भाई. दक्षिण मुंबई के कोचिंग सेंटर संचालकों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो साल तक प्रताड़ना झेलती रही बच्ची ने मार्च महीने में काउंसलर को आपबीती बताई थी काउंसलर के लगातार समझाने के बाद बच्ची और उसके माता-पिता ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद शनिवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में फरार तीसरे आरोपी और कोचिंग सेंटर संचालकों में सबसे बड़े भाई की तलाश में पुलिस जुट गई है.
साउथ मुंबई के रहने वाले 24, 25 और 27 साल के तीनों भाई 7वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाते थे. इनकी कक्षाओं में आने वालों में 40 के करीब लड़कियां थीं. 2022 में पीड़िता ने कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया था. हाल ही में तलाक ले चुकी अपनी मां के साथ बच्ची साउथ मुंबई आई थी. नए स्कूल में आई बच्ची कोचिंग सेंटर जॉइन करने के बाद से किसी से बात नहीं कर रही थी. बेटी में आए बदलाव को देख मां ने 2023 जनवरी में एक काउंसलर की मदद ली. यहां 15 साल की बच्ची ने काउंसलर को अपने साथ हुई ज्यादती की आपबीती बताई. समाज के डर से बच्ची ने यह बात किसी को नहीं बताई थी. पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में युवकों को गिरफ्तार किया गया है.