बम से उड़ाई 22 मंजिला खूबसूरत इमारत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 8, 2024

बम से उड़ाई 22 मंजिला खूबसूरत इमारत

बैटन रूज(मानवी मीडिया)- अमेरिका के लुइसियाना के लेक चार्ल्स में स्थित 22 मंजिलां आइकॉनिक बिल्डिंग के सरकार ने बम धमाका करके गिरा दिया। बिल्डिंग को गिराने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

दरअसल, 2020 में तूफान लॉरा और डेल्टा की वजह से इमारत को भारी क्षति पहुंची थी। इसके बाद से यह खाली थी। इस इमारत को पहले कैपिटल वन टावर के नाम से जाना जाता था। चार दशक तक यह इमारत शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। मगर विनाशकारी तूफान के बाद से सबकुछ बदल गया। लेक चार्ल्स के मेयर निक हंटर की मौजूदगी में बम लगाकर 22 मंजिला इमारत को सिर्फ 15 सेकेंड में ढेर कर दिया गया।

द एडवोकेट की रिपोर्ट के मुताबिक सालों तक इमारत के मालिक और लॉस एंजिल्स स्थित रियल एस्टेट फर्म हर्ट्ज इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने अपने बीमा प्रदाता ज्यूरिख के साथ कानूनू लड़ाई लड़ी। मालिक ने इमारत की मरम्मत के खातिर अनुमानित लागत 167 मिलियन डॉलर की मांग रखी। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता होने के बाद इमारत को प्रशासन ने ढहा दिया। बता दें कि 2020 लॉरा तूफान की वजह से लेक चार्ल्स इलाके में 25 से अधिक लोगों की जान गई थी।

Post Top Ad