उ०प्र० टी 20 : सट्टा लगाते दो सट्टेबाज इकाना स्टेडियम से गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 7, 2024

उ०प्र० टी 20 : सट्टा लगाते दो सट्टेबाज इकाना स्टेडियम से गिरफ्तार


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडिया
इकाना स्टेडियम से बृहस्पतिवार को यूपी टी 20 लीग के तहत काशी और कानपुर के बीच चल रहे मैच में इवेंट ऑफिसर ने दो लोगों को सट्टा लगाते पकड़ लिया। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। सीतापुर के सिधौली निवासी हितेश शुक्ला शील्ड गार्ड प्रा. लि. कंपनी के कर्मचारी हैं। वह इकाना स्टेडियम इवेंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि इकाना स्टेडियम में पांच सितंबर को कानपुर और काशी के बीच मैच खेला जा रहा था।

इस बीच इवेंट टीम को स्टेडियम में बैठे दो लोग संदिग्ध लगे। टीम ने देखा कि दोनों मोबाइल पर किसी एप को खोल कर मैच संबंधी चैटिंग कर रहे थे। इसकी जानकारी टीम ने इवेंट ऑफिसर हितेश को दी।तेश ने अपने  सहयोगी तिलक और अनुभव के साथ दोनों को पकड़ लिया। टीम ने जब दोनों के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि दोनों OLA Bet Site और Unicon 365.com site एप से ऑनलाइन सट्टा खेल व खिलवा रहे थे।

पूछताछ करने पर सट्टेबाज ने अपना नाम कानपुर के शांति नगर का अक्षय गुप्ता और संजय नगर का नरेंद्र गंगवार बताया। हितेश मामले की जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को दी और दोनों सट्टेबाजों को उनके हवाले कर दिया।

सटोरियों को दे रहे थे टिप

दोनों आरोपी ऑनलाइन अपडेट होने से पहले मैच लाइव देखकर अपने साथी सटोरियों को टिप दे रहे थे ताकि वे हर बाल और विकेट पर सट्टा पर का रेट तय कर सके। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है साथ  ही जिन साथियों को ये टिप दे रहे थे उनकी तलाश की जा रही है।

एक घंटे पहले ही सक्रिय हो जाता है टेलीग्राम ग्रुप

सट्टेबाजी के लिए सटोरिए हर मैच में टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हैं, जो करीब एक घंटे पहले ही शुरू हो जाता है। इसके बाद सट्टा लगना शुरू हो जाता है। सट्टा संचालक एक लिंक के जरिये से सट्टा खेलने वालों से जुड़ जाता है फिर भाव की जानकारी लगातार अपडेट होती रहती है।

Post Top Ad