राजभवन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024‘‘ पखवाड़ा के अंतर्गत स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 21, 2024

राजभवन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024‘‘ पखवाड़ा के अंतर्गत स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन


लखनऊ : (मानवी मीडिया) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024‘ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) पखवाड़ा के अंतर्गत राजभवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज राजभवन के गांधी सभागार में स्लोगन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजभवन परिसर में आवासित छात्र-छात्राओं और परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 42 बच्चों ने भाग लिया। स्लोगन प्रतियोगिता का विषय ‘पर्यावरण अथवा स्वच्छता का जीवन में महत्व‘ था, 

जिसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए, जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रेरणादायक स्लोगन प्रस्तुत किए।  निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को दो महत्वपूर्ण विषय दिए गए थे। ‘भारत के विभाजन की विभीषिका‘ और ‘भारत के संविधान का महत्व‘। 


इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभाजन की त्रासदी और उसके दुष्प्रभावों पर तथा भारत के संविधान की विशेषताओं और राष्ट्र की एकता व लोकतंत्र को बनाए रखने में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के बाद, राजभवन की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को अल्पाहार भी प्रदान किया गया। इस आयोजन ने बच्चों के भीतर स्वच्छता, पर्यावरण और संविधान की समझ को और मजबूत किया, जिससे भविष्य में सकारात्मक बदलाव की दिशा में उनका योगदान और सशक्त होगा।

          

Post Top Ad