लखनऊ : (मानवी मीडिया) राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत राजभवन द्वारा निरंतर आयोजित हो रहे अभियानों की श्रृंखला में आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरोजिनी नगर, लखनऊ में वृक्षारोपण एवं सफाई का कार्यक्रम व रूम, किचन, कपड़ो तथा किताबों कोे व्यवस्थित करने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्वयं, आस-पास एवं समाज में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं, कार्यरत शिक्षकों तथा राजभवन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग कर ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, परिसहाय राज्यपाल पुनीत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ व राजभवन के अधिकारी गणों द्वारा भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सहभागिता कर आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता के प्रसार हेतु बच्चों द्वारा पैदल मार्च भी किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच कमरा, किचन, कपड़े तथा पुस्तकों को सुव्यवस्थित करने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं उन्हें स्वच्छ तथा सुव्यवस्थित रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया।