जम्मू-कश्मीर : (मानवी मीडिया) रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर के नए रास्ते पर सोमवार को भूस्खलन में दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. अधिकारियों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट पर भवन से तीन किमी आगे पंछी के पास भूस्खलन हुआ, जिससे लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के CEO के हवाले से ने बताया, ‘श्री माता वैष्णो देवी श्राइन मार्ग पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है.श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, कुछ समय की रुकावट के बाद यात्रा को वैकल्पिक मार्ग से बहाल हो गई है. उन्होंने बताया कि वे स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है. त्रिकुटा पहाड़ी के तल पर स्थित कटरा में 13 सेमी बारिश दर्ज की गई. रविवार को मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 12 सितंबर तक मौसम में नहीं रहने और छिटपुट बारिश का अनुमान जताया है. इससे पहले आज ही भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ नेशनल हाइवे कई जगहों पर बाधित हो गया. जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि राजमार्ग पागलनाला, पातालगंगा और नंदप्रयाग में बाधित हुआ. इसे फिर से बहाल किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. इससे पहले, 2022 में नववर्ष के दिन मंदिर में भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे