उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) हाथरस जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर रोडवेज बस ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 13 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, ऐसी आशंका जताई गई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और घायलों और मृतकों के शवों को हॉस्पिटल पहुंचाया. घायलों का हाल-चाल जानने के लिए हाथरस डीएम व एसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे है.
अधिकारियों ने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश जारी किए, साथ ही मामले में जांच तेज करने को बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे, साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.