14 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह का अंबेडकर नगर में होगा आगमन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2024

14 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह का अंबेडकर नगर में होगा आगमन


लखनऊ (मानवी मीडिया)भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने प्रधानमंत्री  के नमो एंबेसडर अभियान में एक हफ्ते में 50 हजार से ज्‍यादा एम्‍बेसडरों को जोड़कर देश में पहला स्‍थान हासिल किया था । *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज सिंह को एक सर्टिफिकेट भी दिया था*  । सक्रियता की बात हो तो रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह  सभी अभियानों में काफी आगे अब तक रह चुके  है ।  नीरज सिंह ने एक हफ्ते  में  50000 से अधिक नए अम्बेसडर जोड़कर पूरे भारत में पहला  स्थान प्राप्‍त किया था । नीरज सिंह की तारीफ करते हुए नरेन्द्र मोदी ने प्रशस्ति पत्र भी दिया था  ।

नीरज सिंह अपने व्यवहार को लेकर काफी चर्चा में बने रहते है ।बीजेपी के सभी अभियानों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी  लेते हैं । सामाजिक कार्यो में उनकी रुचि रहती है  उनके द्वारा हर साल अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन भी किया जाता है ।युवाओं के भविष्य के लिए हर साल कौशल रोजगार मेले का भी आयोजन करते है । नीरज सिंह 14 सितंबर को अंबेडकर नगर आ रहे है बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम को लेकर ।  उम्मीद की जा रही है की नीरज सिंह पहले के अभियानों में जैसे एक नंबर पर रहे है और एक नया इतिहास रचा है उसी प्रकार से अंबेडकर नगर में भी नीरज सिंह कुछ नया करेंगे । यह उम्मीद आज से ही जताई जा रही है । 14 सितंबर को नीरज सिंह के आने की खबर सुनकर जिले के युवा काफी उत्साहित है ।


Post Top Ad