अफगानिस्तान में साल का सबसे बड़ा हमला : 14 शिया मुसलमानों की कर दी हत्या - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 13, 2024

अफगानिस्तान में साल का सबसे बड़ा हमला : 14 शिया मुसलमानों की कर दी हत्या


काबुल : (मानवी मीडिया) अफगानिस्तान के मध्य क्षेत्र में साल के सबसे बड़े हमले की जानकारी सामने आ रही है। तालिबान ने शुक्रवार को कहा कि बंदूकधारियों ने मध्य अफगानिस्तान के शिया बहुल इलाके में 14 लोगों की हत्या कर दी। यह घटना देश में इस साल के सबसे घातक हमलों में से एक है। तालिबान के संज्ञान में इस घटना के आने से पहले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आतंकवादियों ने 14 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लोगों पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वे घोर और दाइकुंडी के शिया-बहुल प्रांतों के बीच यात्रा कर रहे थे। 
आईएस समूह ने कहा कि हमले में मशीन गन का इस्तेमाल किया गया। आईएस ने तालिबान की तुलना में मरने वालों की संख्या अधिक बताई है। हालांकि संख्या का खुलासा नहीं किया है। अफगानिस्तान में यह इस्लामिक स्टेट के आतंक का संकेत है। इससे तालिबानी सरकार घबरा गई है। 


Post Top Ad