उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्मित 12 आवासीय परिसरो का उद्घाटन किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 18, 2024

उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्मित 12 आवासीय परिसरो का उद्घाटन किया


इलाहाबाद : (मानवी मीडिया) उच्च न्यायालय इलाहाबाद खंडपीठ के मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस अरुण भंसाली जी ने जनपद के न्यायिक अधिकारियों के लिए निर्मित 12 आवासीय परिसरो का उद्घाटन किया। 
इस अवसर पर बाराबंकी जनपद के प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित भी उपस्थित रहे, साथ ही उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस अवसर पर उपस्थित हुए उपरोक्त 12 आवासीय परिसर जनपद न्यायाधीश के कंपाउंड से ही लगे हुए हैं। जिनका भूमि पूजन 3 जुलाई 2021 को तत्कालीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस डी0के0सिंह द्वारा किया गया था। परिसरों की अनुमानित लागत लगभग 9 करोड़ 44 लाख आई है। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह एवं पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्य देव गुप्ता मौजुद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपर सत्र न्यायाधीश राजीव महेश्वरम,आनन्द कुमार ,राजेश पति त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश शुक्ल,श्रीकृष्ण चंद्र सिंह, राकेश यादव, विनय प्रकाश सिंह, अनिल कुमार शुक्ल, नीतीश कुमार राय,अमित सिंह, प्रण विजय सिंह,राजीव कुमार,सीजेएम सुधा सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद थे।

Post Top Ad