10 सीएचसी को मिला कायाकल्प पुरस्कार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 17, 2024

10 सीएचसी को मिला कायाकल्प पुरस्कार


लखनऊ, (मानवी मीडिया)जनपद के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) को साल 2023-24 का कायाकल्प पुरस्कार मिला है । इन सभी सीएचसी को एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि मिलेगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बाल महिला चिकित्सालय अलीगंज, इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली, टुड़ियागंज,  गुडंबा  सहित ग्रामीण सीएचसी बक्शी का तालाब, मोहनलालगंज, चिनहट, मलिहाबाद और काकोरी को कायाकल्प पुरस्कार मिला है । बाल महिला चिकित्सालय अलीगंज ने सर्वाधिक 86.43 अंक हासिल कर जनपद में पहला | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी सीएचसी की प्रशंसा की है |  

बीएमसी अलीगंज और शहरी सीएचसी गुडंबा  को पहली बार कायाकल्प पुरस्कार मिला है जबकि अन्य सभी बीएमसी और सीएचसी को साल 2022-23 का कायाकल्प पुरस्कार मिल चुका है |  

स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता और व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कायाकल्प पुरस्कार दिए जाते हैं |  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हाल ही में शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर छितवापुर को एन्क्वास मिला है | इसके अलावा सीएची बक्शी  का तालाब प्रदेश की पहली एन्क्वास प्राप्त सीएचसी है ।  हमारा प्रयास है कि जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों को गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिले |

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि चिकित्सा इकाइयों पर गुणवत्तापरक सेवायें देकर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई , हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन,  संक्रमण प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर बाहर से आने वाली टीम के द्वारा  जाँच की जाती है और जिन सीएचसी को 70 फीसद से अधिक अंक मिलते हैं उन्हें ही यह पुरस्कार मिलता है  |

पुरस्कार के लिए प्रावधानित राशि का 75 फीसद नेशनल क्वालिटी स्टैण्डर्ड अश्योरेंस (एन्क्वास) के तहत चिन्हित गैप क्लोजर, सुदृढ़, रख रखाव, स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने  तथा 25 फीसद धनराशि कर्मचारियों को इंसेंटिव के तौर पर  उत्साहवर्धन के लिए दी जाती है ।

Post Top Ad