लखनऊ एयरपोर्ट के पास पुलिस और किसानों में झड़प : 10 थानों की फोर्स तैनात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 30, 2024

लखनऊ एयरपोर्ट के पास पुलिस और किसानों में झड़प : 10 थानों की फोर्स तैनात


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) अमौसी एयरपोर्ट के पास सोमवार सुबह किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। एयरपोर्ट प्रशासन बाउंडरी वॉल बनवा रहा है। सुबह पुलिस की मौजूदगी में JCB से खुदाई शुरू कराई गई, तभी वहां बड़ी संख्या में स्थानीय किसान पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के खिलाफ किसान नारेबाजी करने लगे। पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। आक्रोशित किसान धरने पर बैठ गए। तनाव बढ़ता देख 10 थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। सूचना पर SDM और पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसानों का कहना है- उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। वहीं, प्रशासन का दावा है- बाउंड्री वॉल का निर्माण नियमों के दायरे में किया जा रहा है। किसानों ने अधिकारियों के सामने दो मांगें रखीं। अधिकारियों ने दो दिन में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। 

विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई। किसान बोले- कागज में खेल करके हम लोगों का नाम हटाया लखनऊ एयरपोर्ट के पास किसानों के हंगामे पर सरोजनी नगर के SDM सचिन वर्मा मौके पर पहुंचे। वे किसानों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर किसान अभी तक नहीं माने हैं। किसानों का आरोप है- कागज में खेल करके किसानों का नाम हटाया गया। 15 अक्टूबर तक का दिया था समय प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है- एयरपोर्ट प्रशासन ने हमें 15 अक्टूबर तक का समय दिया था। इससे पहले ही वे यहां पर बाउंडरी वॉल का निर्माण कराने लगे। हमारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों का कहना - एयरपोर्ट प्रशासन ने 15 अक्टूबर तक का समय दिया था। 

प्रशासन ने शुरू कराया निर्माण​​ सोमवार सुबह एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में दो JCB से बाउंड्री वॉल के लिए खुदाई का काम शुरू कराया। इसकी सूचना मिलते ही वहां करीब 150-200 किसान जमा हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया। एयरपोर्ट के पास मकान भी तोड़े जाएंगे लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास बने मकान भी ढहाए जाएंगे। एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगे कई ऐसे मकान हैं, जो मानक से ज्यादा ऊंचे बने हैं। यह फ्लाइट के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। इसको लेकर LDA ने करीब 50 मकानों को चिह्नित किया है।

Post Top Ad