लखनऊ : (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत आज राजभवन में पर्यावरण और स्वच्छता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन में लखनऊ स्थित 08 विश्वविद्यालयों भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों के पर्यावरण और स्वच्छता के ज्ञान को परखा गया। विभिन्न राउण्ड में सम्पन्न क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया एवं पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। इस अवसर पर एस0जी0पी0जी0आई0 की टीम ने प्रथम स्थान, ए0के0टी0यू0 ने द्वितीय स्थान तथा के0जी0एम0यू0 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विदित है कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक राजभवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में आज क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के माध्यम से पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति लोगांे को जागरूक किया गया। इस अवसर पर विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डाॅ0 पंकज एल0 जानी, परिसहाय राज्यपाल पुनीत द्विवेदी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं राजभवन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।