सहकारिता मंत्री राठौर ने उ0 प्र0 को मिले एआईएफ़ उत्कृष्टता पुरष्कार के लिए अधिकारियों को दी बधाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 4, 2024

सहकारिता मंत्री राठौर ने उ0 प्र0 को मिले एआईएफ़ उत्कृष्टता पुरष्कार के लिए अधिकारियों को दी बधाई


 लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के 977 लाभार्थियों को कृषि अवसंरचना निधि (।प्थ्) के तहत आत्मनिर्भर  कृषक समन्वित विकास योजना के अन्तर्गत 550.00 लाख रुपये (पांच करोड़ पचास लाख रुपये) की राशि के रूप में अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज उपादान प्रदान किया जा चुका है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  जे.पी.एस. राठौर ने सहकारिता विभाग को बधाई देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 5753 प्रोजेक्ट्स के लिए 4630.83 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 5217 लाभार्थियों को 2593.64 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है, और राज्य सरकार के सहयोग से सहकारिता विभाग किसानो को ।प्थ् योजनान्तर्गत लाभ पहुंचाने की ओर अग्रसर है। इसके साथ ही साथ अभी हमने गुड ,बायो एनर्जी,वेल्यू एडेड प्रोडक्ट्स,गोदामों एंव कोल्ड स्टोरेज को बढ़ावा देने के लिए भी ऋण वितरित किए हैं।

यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  जे0पी0एस0 राठौर ने दी उन्होंने बताया कि कृषि अवस्थापना निधि योजना के तहत स्थापित प्रोजेक्ट्स की जियो-टैगिंग में उत्तर प्रदेश देश भर में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा, कल 3 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए देश में तीसरा स्थान और 2023-24 के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर,  केन्दीय कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के अपर आयुक्त और अपर निबंधक (बैंकिंग/।प्थ्) सहकारिता  अनिल कुमार सिंह और अपर जिला सहकारी अधिकारी  अर्चना राय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया गया हैं।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी।

Post Top Ad