UPSTF ने अन्तर्राज्यीय लुटेरा अपराधी मुकेश सरोज को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 15, 2024

UPSTF ने अन्तर्राज्यीय लुटेरा अपराधी मुकेश सरोज को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ से मु0अ0सं0-116/24 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अन्तर्राज्यीय लुटेरा व रू0 25ए000ध्. का पुरस्कार घोषित अपराधी मुकेश सरोज पुत्र सतई सरोज एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार।

दिनांकः 15-08-2024 को एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ़ से मु0अ0सं0-116/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अन्तर्राज्यीय लुटेरा व रू0 25000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी मुकेश सरोज को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

मुकेश सरोज पुत्र सतई सरोज निवासी निवासी ग्राम लाखीपुर, थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ। उम्र करीब 27 वर्ष।

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय- दिनांक 15.08.2024 को समय लगभग 00ः10 बजे मकून नहर पुलिया, जनपद प्रतापगढ।

एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को विगत काफी दिनांे से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर के निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिहं के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद यादव व आरक्षी सत्यम यादव द्वारा अभिसूचना संकलन की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन के क्रम में जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि वर्ष 2024 में जनपद प्रतापगढ के थाना कोहडौर में पंजीकृत मु0अ0सं0-116/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अन्तर्राज्यीय लुटेरा व रू0 25000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी मुकेश सरोज रात्रि को मकून नहर पुलिया से दिल्ली भागने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उ0नि0 विनोद यादव मय टीम के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान मकून नहर पुलिया पहुॅचे जहॉ से उपरोक्त अभियुक्त को दिनांक 15-08-2024 को समय लगभग 00ः10 बजे उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त मुकेश सरोज पुत्र सतई सरोज उपरोक्त से पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा इसी वर्ष कोहडौर, जनपद प्रतापगढ पंजीकृत हुआ था, जिसमें उस पर रू0 25000/-का इनाम भी था, जिसकी गिरफ्तारी से बचने के लिये छिप-छिपाकर रह रहा था। वह पुलिस से बचने के लिये दिल्ली जाने की फिराक में था। 

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कोडहौर जनपद प्रतापगढ से पंजीकृत मु0अ0सं0-116/2024 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोडहौर जनपद प्रतापगढ द्वारा की जा रही है। 

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुकेश सरोज पुत्र सतई सरोज।

1- मु0अ0सं0-440/16 धारा 41/411/413/414/379 भा0द0वि0 थाना कोतवाली, नगर प्रतापगढ

2.- मु0अ0सं0-72/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ।

3 मु0अ0सं0-88/19 धारा 307/41/411 भा0द0वि0 थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ।

4. मु0अ0सं0-89/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ।

5. मु0अ0सं0-226/19 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर, अमेठी। 

6. मु0अ0सं0-62/20 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ। 

7. मु0अ0सं0-66/20 धारा 147/148/149/307/411/420/467/468 भाद0वि0 थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ 

8. मु0अ0सं0-63/20 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ

9. मु0अ0सं0-64/20 धारा 392 भा0द0वि0 थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ। 

10. मु0अ0सं0-91/20 धारा 395/414 भा0द0वि0 थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ। 

11. मु0अ0सं0-88/20 धारा 395/504/506/412 भा0द0वि0 थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ। 

12. मु0अ0सं0-133/20 धारा 395/411 भा0दवि0 थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ।

13. मु0अ0सं0-121/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ। 

14. मु0अ0सं0-64/22 धारा 392/504/411 भा0द0वि0 थाना कोहडौर, प्रतापगढ।

15. मु0अ0सं0-88/22 धारा 392/341/411 भा0द0वि0 थाना कोहडौर, प्रतापगढ।

16. मु0अ0सं0-87/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोहडौर, प्रतापगढ। 

17. मु0अ0सं0-88/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोहडौर, प्रतापगढ। 

18. मु0अ0सं0-109/22 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना अन्तू, प्रतापगढ। 

19. मु0अ0सं0-121/22 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तापुर। 

20. मु0अ0सं0-132/22 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना कादीपुर, सुल्तानपुर।

21. मु0अ0सं0-148/22 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली देहात, सुल्तापुर। 

22. मु0अ0सं0-116/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोहडौर, जनपद प्रतापगढ।

Post Top Ad