UPSTF ने 73 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 10, 2024

UPSTF ने 73 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्कर 73 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार।

दिनांक 10-08-2024 को एस०टी०एफ०, उ०प्र० को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 तस्करों को 73 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1- रामेश कुमार पुत्र कारू यादव निवासी तेलमर थाना हरनौत नालन्दा, बिहार।

2- इन्द्रजीत कुमार पुत्र देवेन्द्र राम निवासी तेलमर थाना हरनौत, नालन्दा, बिहार।

बरामदगीः-1- 73 पेटी (1678 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब (ROYAL STAG BARREL SELECT WHISKEY, ROYAL STAG PREMIER WHISKEY) (अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख) 01 अदद आरसी

2345

एक टाटा ट्रक नं0 BR 01 GN 3320

02 अदद मोबाईल फोन

19,000/- रूपये नगद

6- लोहे के सामान / मशीनरी, टैक्स इनवाइस ।

गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थानः-

दिनांक 10-08-2024 को समय 03.30 बजे। नरेसन बैंक्वेट हॉल के सामने, सीतापुर रोड, थाना बक्शी का तालाब, कमिश्नरेट लखनऊ।

एस०टी०एफ० उ०प्र० को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के रास्ते बिहार राज्य में अवैध शराब की तस्करी होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशन में एक टीम निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा एस०टी०एफ० लखनऊ के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में उ०नि० श्री वीरेन्द्र सिंह यादव, मु०आ० नीरज मिश्रा व आरक्षी अमित कुमार, द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये एस०टी०एफ०

के संसाधनों का प्रयोग करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि नरेसन

बैंक्वेट हॉल के सामने, सीतापुर रोड, थाना बक्शी का तालाब के सामाने एक गाड़ी डी०सी०एम० ट्रक

सं०- BR 01 GN 3320 खड़ी हैं। जो संदिग्ध लग रही हैं, यदि शीघ्रता की जाय तो पकडा जा

सकती है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा आबकारी टीम व थाना बख्शी का तालाब, लखनऊ

पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी

तो उसमें लोहे के सामान के बीच में सफेद प्लास्टिक की बोरियों से लिपटे हुए बाक्स दिखाई दिए, जिनको खुलवाकर देखने पर उसमें चंण्डीगढ, हरियाणा प्रान्त में बिकी हेतु लिखे हुए स्टीकर लगे है

तथा ROYAL STAG BARREL SELECT WHISKEY की 1257 बोतले जो PERNOD RICARD INDIA

PVT.LTD. डेराबसी मोहाली पंजाब में निर्मित तथा ROYAL STAG PREMIER WHISKEY की 421 बोतले जो PERNOD RICARD INDIA PVT.LTD. चंद्रो इन्द्री करनाल हरियाणा में निर्मित कुल 1678 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतले पायी गयी एवं मौके से उपरोक्त दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में इद्रजीत उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि यह डी०सी०एम० ट्रक सं०

BR 01 GN 3320 उसका है इस ट्रक में लोहे, मशीनरी आदि लोड कराकर उसकी कवरिंग के बीच में

अवैध शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। हम लोगों का एक

गिरोह है जो अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी का कार्य करता हैं इस अवैध शराब को

हम लोग सोनीपत, हरियाण से लेजाकर बिहार में शराब बन्दी का लाभ उठाकर बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर, पटना आदि जनपदों में ऊंचे दाम पर बेच कर अधिक धन लाभ अर्जित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज मुकदमों एवं अन्य तथ्यों के बारे में छानबीन की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बख्शी का तालाब, कमिश्नरेट लखनऊ में मु०अ०सं० 228/2024 धारा 318 (4) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना बख्शी का तालाब, कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad