UPSTF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले 02 सदस्य को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 15, 2024

UPSTF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले 02 सदस्य को किया गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 36 पेटी (लगभग 2,80,899 एम्पुल) आक्सीटोसीन बरामद।

दिनांक: 14-08-2024 को एस०टी०एफ०, उ०प्र० को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 36 पेटी (लगभग 2,80,899 एम्पुल) आक्सीटोसीन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण :-

1. अनमोल पाल पुत्र अवधेश पाल नि० मायापुरम, बुद्धेश्वर, थाना-पारा, जनपद लखनऊ।

2. दिनेश कुमार पुत्र भुन्नालाल नि० ग्राम गोगाँव, थाना संडिला, हरदोई।

बरामदगी :-

1- 2,80,899 अदद आक्सीटोसीन (2,67000 अदद 01 एम०एल०, 12627 अदद 30 एम०एल०, 1260 अदद 100एम०एल०) (मूल्य लगभग 1.37 करोड़)

01 अदद स्कार्पियो नं० यूपी 32 जीआर 9609

2- 02 अदद मोबाइल फोन।

3- 4- रू0 4500/- नगद।

गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः-

दिनांक-14-08-2024 समय 11.00 बजे बंग्ला बाजार चौराहा से तेलीबाग रोड पर सिचाई विभाग, कालोनी के सामने, थाना क्षेत्र आशियाना, लखनऊ।

विगत कुछ दिनों से एस०टी०एफ०, उ०प्र० को बिहार राज्य से अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों /टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री अमित कुमार नागर, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

उ०नि०  विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मु०आ० अशोक गुप्ता, राजेश मौर्य, रूद्र नारायण मौर्या, रवि वर्मा चालक रईस अहमद, एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ की एक टीम अभिसूचना संकलन के क्रम में जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर बिहार राज्य से भारी मात्रा में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन मंगाकर लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में इसकी अवैध रूप से सप्लाई करते है। यह भी ज्ञात हुआ कि इस गिरोह द्वारा आक्सीटोसीन इन्जेक्शन में फिनाइल का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो कि जनवरों सहित जन मानस के लिए भी बहुत ही घातक है। इस गिरोह के 02 सदस्य स्कार्पियों गाडी नं० यूपी 32 जी०आर० 9609 से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करने के लिए बंगला बाजार होते हुए कहीं जाने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा श्री बृजेश कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि) एवं औषधि निरीक्षक श्री

संदेश मौर्या व निलेश कुमार शर्मा को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँचा गया। कुछ समय पश्चात उपरोक्त स्कार्पियों आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गयी, तो उसमें अवैध रूप से रखी हुई 02 बोरियों में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पायी गयी। जिस पर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के आधार पर मायापुरम थाना क्षेत्र पारा में बने गोदाम से भारी मात्रा में अवैध रूप से

रखी हुई आक्सीटोसीन इन्जेक्शन बरामद की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से किसी मिनरल वाटर बताकर मंगाते है, जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय से अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है। इस अवैध आक्सीटोसी इन्जेक्शन की बिहार राज्य से सप्लाई करने वाले के विषय में जानकारी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत

सरकार के गजट नोटिफिकेशन संख्याः 242 (ई) दिनांक 03-04-2001 द्वारा औषधि एवं प्रशाधन नियमावली-1945 के नियम 105 के अन्तर्गत आक्सीटोसीन इन्जेक्शन के विक्रय को मात्र सिंगल यूनिट ब्लिस्टर पैक में ही प्राविधानिक किया गया है। अवैध रूप में आक्सीटोसीन का व्यापार करना जन मानस के जीवन को संकट उत्पन्न होने की प्रबल सम्भावना होती है। इस इन्जेक्शन में फिनायल के मिलावट के तथ्यों के सम्बन्ध में उसका सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना आशियान, जनपद लखनऊ में मु०अ०सं० 295/2024 धारा 318 (4) 319 (2) 336, 338 बी०एन०एस० 18ए/27 औषधि और प्रशाधन सामग्री अधि० 1940 का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा हैं, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad