TMC सांसद ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 3, 2024

TMC सांसद ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र


नई दिल्ली : (
मानवी मीडिया) तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर उनसे पूछा है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिम्मेदार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर उसके (संगठन के) बारे में पर्याप्त जानकारी क्यों नहीं है। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस पत्र को टैग करते हुए उन्होंने पूछा, "बोर्ड के सभी सदस्य कौन-कौन हैं? अधिकारी कौन हैं? एनटीए की वार्षिक रिपोर्ट कहां हैं?" पश्चिम बंगाल की सांसद ने सुझाव दिया, "भविष्य की परीक्षाओं के लिए जनता का विश्वास जीतने के लिए एनटीए को अपनी वेबसाइट पर अपने बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए

हाल में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी और यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एनटीए लोगों के निशाने पर आ गयी थी। घोष ने प्रधान को टैग करते हुए इस पोस्ट में कहा, ‘‘ मैंने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को लिखा है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (जो नीट सहित 17 प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करती है) वेबसाइट पर अपने बारे में इतनी कम जानकारी क्यों देती है सांसद ने कहा कि उन्होंने मंत्री को पत्र इसलिए लिखा क्योंकि राज्यसभा में उनके द्वारा पूछा गये प्रश्न का उत्तर देने के लिए चयन नहीं किया गया और उन्हें उसका उत्तर नहीं मिला। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने घोष का पोस्ट साझा किया है। रमेश की पार्टी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में सहयोगी दल हैं। 

Post Top Ad