एमपी कटनी मामला : TI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 29, 2024

एमपी कटनी मामला : TI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड


मध्यप्रदेश : (मानवी मीडियामध्यप्रदेश के कटनी में एक दलित महिला और नाबालिग के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में जबलपुर के एसपी रेलवे सिमाला प्रसाद का बयान सामने आया है। एसपी रेलवे सिमाला प्रसाद का कहना है कि हमने इस मामले का ओरिजनल वीडियो देखा है। उन्होंने बताया, कार्यालय में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है और उसके आधार पर टीआई अरुण को सस्पेंड कर दिया गया है। 

एसपी ने आगे बताया, वीडियो में दिख रहे 5 अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है और इसकी पूरी जांच DIG रेलवे मोनिका शुक्ला की निगरानी में की जाएगी। वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी ट्वीट किया, "एनसीडब्ल्यू ने कटनी, एमपी में एक परेशान करने वाली घटना को गंभीरता से लिया है, जहां एक महिला और उसके 15 साल के पोते को जीआरपी अधिकारियों की तरफ से कथित तौर पर पीटा गया था।''

Post Top Ad