लखनऊ : (मानवी मीडिया) बसंतकुंज योजना में बने PM आवास में भ्रष्टाचार हुआ है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने थर्ड पार्टी से मामले की जांच कराई। इसमें खुलासा हुआ कि क्वालिटी से समझौता किया गया है। रिपोर्ट मिलने पर LDA ने एक्शन लिया और निर्माण से जुड़े तीन ठेकेदारों पर जुर्म बता दें कि, अकबर नगर से सैकड़ों लोगों को यहां आवास आवंटित किए गए हैं। लोगों ने यहां पहुंचने पर कई शिकायतें की थीं। स्थानीय लोगों ने यहां की बिल्डिंग समेत कई सुविधाओं को घटिया बताया था। शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। इसमें पाया गया कि तीन ठेकेदारों ने खराब काम किया है। अब LDA ने तीनों ठेकेदारों और खराब काम करने वाली फर्म पर 1 प्रतिशत का आर्थिक जुर्माना लगाया है। साथ ही फिर से काम को सही करने का निर्देश भी दिया गया है। यदि 7 दिन में काम सही नहीं हुआ तो FIR भी दर्ज कराई जाएगी।
LDA अधिकारियों ने बसंतकुंज योजना के आवंटियों की शिकायत पर जांच कराई है। यह शिकायतें की गई थीआवंटियों ने शिकायत की थी कि यहां मकानों की स्थिति खराब है। किसी के खिड़की-दरवाजे टूटे हैं, तो किसी में टोंटी नहीं लगी है। कहीं वॉश बेसिन टूटा हुआ है। वायरिंग भी अधूरी है। टाइल्स तक टूटी है। कई ब्लॉक में रेन वाटर पाइप को सही नहीं लगाया गया है। इससे आवंटी परेशान हुए और शिकायत में यह सब सामने भी आया है। थर्ड पार्टी से जांच कराने पर खुला मामलायहां हुए काम की जांच थर्ड पार्टी से कराई गई। इस दौरान पुअर वर्क मैनशिप, सीपेज, फिनिशिंग और दरवाजों की फ्रेम और दीवार के बीच में गैप पाया गया। राइट्स लिमिटेड ने अपनी जांच रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंप दी है। LDA ने 7 दिन में काम सही न करने पर मुकदमा दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है। मेसर्स एशिया कंस्ट्रक्शन, मेसर्स एसएसके कंस्ट्रक्शन और मेसर्स शिवम लाइट हाउस को नोटिस जारी की गई है।
बसंतकुंज योजना में PM आवास बनाने में लापरवाही पर तीन ठेकेदारों पर जुर्माना लगाया गया। स्थानीय स्तर पर नहीं हुई जांचPM आवास में मकान का कब्जा मिलने के बाद आवंटियों ने भवनों की कई छोटी-छोटी कमियों से स्थल पर उपस्थित साइट इंजीनियर व प्रतिनिधि को समय-समय पर जानकारी दी। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। इससे परेशान आवंटी में आक्रोश में हैं। इस पर अपर सचिव की अध्यक्षता में गठित अफसरों व इंजीनियरों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। ब्लाक नंबर-50 में रेन वाटर पाइप की ग्राउटिंग ठीक नहीं होने के कारण ब्लॉक में सीपेज की समस्या है। लीकेज से होने वाली सीपेज के कारण आवंटियों के भवनों में भी भविष्य में नमी रह सकती है।
अकबर नगर के आवंटियों ने कई शिकायतें की थी। यही वजह है कि मकान बनाने वाली फर्म मेसर्स एसएसके कंस्ट्रक्शन को नोटिस जारी की गई है। घटिया काम किए जाने पर संस्था पर 50 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। इसी तरह सेक्टर एन व आई के 288 मकानों में भी अकबर नगर के लोग रह रहे हैं। ब्लाक नंबर-60 में भी सीपेज क समस्या है। इसके लिए मे. शिवम लाइट हाउस को नोटिस जारी की गई है। संस्था को 3 दिन में लीकेज व सीपेज तत्काल ठीक कराने को कहा गया है। समय पर काम पूरा न करने व खराब काम करने पर डिबार करने की चेतावनी दी गई है।