IRCTC का शानदार ऑफर : लखनऊ से फ्लाइट से लद्दाख का सफर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 11, 2024

IRCTC का शानदार ऑफर : लखनऊ से फ्लाइट से लद्दाख का सफर


लखनऊ : (
मानवी मीडियाIRCTC ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ और कानपुर से लद्दाख जाने के लिए खास टूर पैकेज लॉन्च किया है। लखनऊ से फ्लाइट दिल्ली होते हुए लेह जाएगी। इस हवाई टूर पैकेज में 6 रात और 7 दिन के लिए ठहरने, खाने और घूमने की शानदार व्यवस्था की गई है। टूर की शुरुआत 8 सितंबर से होगी, और 14 सितंबर को लद्दाख से वापसी होगी। 

यात्रा के दौरान ठहरने के लिए थ्री-स्टार होटल में व्यवस्था की गई है। लेह में होटल स्टे के साथ-साथ स्तूप और मठों के दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस और शांति स्तूप का दौरा शामिल है। 

नुब्रा वैली में रात का स्टे होगा, और दिस्कीत हुण्डर, तुर्तुक गांव की सैर के साथ पैंगोंग झील घूमने का भी मौका मिलेगा। टूर पैकेज की कीमत सिंगल बुकिंग के लिए ₹60,100, डबल बुकिंग के लिए ₹55,100, और तीन व्यक्तियों के लिए ₹54,600 रखी गई है। 

यदि 5 से 11 साल का बच्चा भी साथ जा रहा है, तो पैकेज की कीमत ₹53,300 होगी। अगर बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लिया जाता, तो ₹48,400 खर्च करने होंगे। बुकिंग के लिए यात्री www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।

Post Top Ad